2018-04-10 17:08:00

संत पापा क्रूस के संत पौल पल्ली का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस आगामी रविवार 15 अप्रैल को कोरवियाले में क्रूस के संत पौल (सन पाओलो देल्ला क्रोचे) पल्ली का दौरा करेंगे।

10 अप्रैल को प्रकाशित एक जानकारी के अनुसार संत पापा फ्राँसिस 15 अप्रैल को संध्या 4.00 क्रूस के संत पौल पल्ली का दौरा कर विश्वासियों से मुलाकात करेंगे।

रोम स्थित क्रूस के संत पौल गिरजाघर के पल्ली पुरोहित डॉन रोबेरतो कास्सानो ने वाटिकन न्यूज़ से कहा कि राजधानी के उपनगर के लिए यह आशा का संदेश है जो अपने विश्वास में सुदृढ़ होना चाहता है।

उन्होंने कहा, "क्रूस के संत पौल पल्ली, बड़ी उत्सुकता से संत पापा फ्राँसिस का इंतजार कर रहा है तथा उन्हें उनके सांत्वनापूर्ण शब्दों की आशा है।  

पल्ली पुरोहित ने कहा, "हमारे पास साधन नहीं हैं किन्तु 40 स्वयंसेवक हैं।" उन्होंने कहा कि वहाँ कई लोग गरीब हैं किन्तु यदि विकास की परियोजनाएं शुरू की जायेंगी तो कोरवियाले सचमुच सुन्दर बन सकता है।

फादर रोबेरतो ने बतलाया कि कोरवियाले संत पापा का इंतजार कर रहा है और उनके साथ उन्हें आशा एवं शक्ति का भी इंतजार है ताकि वे आशा में अपनी यात्रा जारी रख सकें।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.