2018-04-09 16:32:00

सीरिया में शांति हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 अप्रैल दिव्य करुणा रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों की संख्या में देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ स्वर्ग की रानी की प्रार्थना का पाठ करने के पश्चात सीरिया वासियों के लिए विशेष प्रार्थना की अपील की।

संत पापा ने कहा, "आजकल सीरिया से बहुत ही दुःखद समाचार सुनने को मिल रही है। सीरिया में लगातार चल रही बमबारी की दर्जनों लोगों की मौत हुई है, उनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं। इसके अलावा, खबर मिली है कि वहाँ रासायनिक बम का प्रयोग किया गया है। आइये, हम उन सभी मृतकों, घायल लोगों और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करें।"

आगे संत पापा ने कहा, "कोई भी अच्छा युद्ध या बुरा युद्ध नहीं है युद्ध तो विनाशकारी है और निहत्थे लोगों और आबादी के खिलाफ विनाश के ऐसे साधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। रासायनिक हमलों के औचित्य को किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।"

"राजनीतिक और सैन्य नेताओं द्वारा अन्य मार्ग का चयन करने के लिए प्रार्थना करें। मृत्यु और विनाश के साधनों से नहीं वरण वार्तालाप ही वह साधन है जो शांति ला सकता है।"

विदित हो कि शनिवार, 7 अप्रैल को नवीनीकृत हवाई हमलों ने दमास्कुस के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर डौमा को तबाह कर दिया है। इन हमलों में "जहरीले क्लोरीन गैस" का उपयोग करने का आरोप राष्ट्रपति बाशर अल असद के प्रति वफादार बल पर लगाया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.