2018-04-07 12:45:00

संत पापा ने लातिनी अमरीका में विकास हेतु अध्ययन केंद्र के संस्थापक से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को लातिनी अमरीका में विकास हेतु अध्ययन केंद्र के संस्थापक हेनरियाने दी कापोनाय से मुलाकात की।

उनका अभिवादन करते हुए संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उनका कार्य शांति की सेवा, मानव अधिकारों की रक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा एवं अधिक मानवीय एवं भाईचारा पूर्ण समाज के निर्माण में समर्थन के प्रति प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कापोनाय की "अथक रचनात्मकता" ने मुलाकातों के रूप में फल उत्पन्न किया है जिसे "मानवता में संवाद" कहा जा सकता है।"

ये मुलाकातें मानवता में राजनीतिक को पुनः केंद्रित करतीं तथा एक ऐसे नागरिकता का निर्माण करती हैं जो "आमघर की देखभाल" करते हैं।

संत पापा ने कहा कि "सादगी, परोपकार, और भाईचारा में एक साथ रहने की एक कला को प्रेरित करना तथा सम्मान एवं मुलाकात की संस्कृति में शिक्षित करना अच्छा है, जो मानवता के आदर्श के मुताबिक भविष्य को आगे बढ़ाने में सक्षम है।"

अंततः संत पापा ने अपनी आशा व्यक्त की कि मानव इतिहास, विकास, मुक्ति, और प्यार का पुष्प बनेगा।

उन्होंने कहा कि यही उनके प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी एवं अमाजोन में धर्माध्यक्षों की धर्मसभा का उद्देश्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.