2018-04-05 16:21:00

बर्मा के मंत्री रोहिंया शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे


नेपेईताऊ, बृह्स्पतिवार, 5 अप्रैल 2018 (एशियान्यूज़)˸ बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी अनुसार, म्यानमार के सामाजिक कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विन मेयात आये बंगलादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे।

11 अथवा 12 अप्रैल को की जाने वाली, यात्रा का अभी तक कोई निर्धारित कार्यक्रम प्रकाशित नहीं किया गया है। पिछले दो वर्षों में राखाईन में हिंसा के बाद यह म्यांमार के एक अधिकारी द्वारा बांग्लादेश के पड़ोसी इलाके में शरणार्थी शिविरों का यह पहला  दौरा है। हिंसा ने लाखों रोहिंग्याई मुसलमानों को विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया था जिसके कारण लोग नजदीक के पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं।

बंगलादेश में शरणार्थियों की कुल संख्या 750 हज़ार है जो बढ़ रही है। विन माइट आयत, रखाईन प्रांत में संकट के समाधान के लिए आंग सान सु की की अगुवाई वाली टास्क फोर्स के उप-प्रमुख और रोहिंगिया प्रत्यावर्तन समझौते की देखरेख करने वाले अधिकारियों में से एक है।

दोनों देशों ने पिछले नवंबर में शरणार्थियों की स्वैच्छिक पुनर्वास शुरू करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की शुरुआत की थी, जिसके द्वारा ऐसे लोगों की खोज करना था जो 9 अक्टूबर 2016 से पहले, जब एआरएसए जातीय हिंसा की शुरूआत हुई थी, रखाईन प्रांत में रहते थे। यद्यपि प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पायी है, म्यांमार में आंदोलन पर प्रतिबंध के अधीन, रोहिंग्याई लोगों द्वारा सीमा पार जाना जारी है।

15 मार्च को, म्यांमार ने बांग्लादेश को बताया कि यह 8,000 लोगों में से 400 से कम रोहिंग्या शरणार्थियों को स्थानांतरित करेगा, जिन्होंने रखाईन के पश्चिमी राज्य में लौटने के लिए आवेदन किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.