2018-04-05 15:54:00

दिव्य करूणा रविवार को संत पापा करेंगे ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 अप्रैल 2018 (रेई)˸ वाटिकन ने सूचना जारी की है कि आगामी रविवार 8 अप्रैल को, संत पापा फ्राँसिस, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रोम समयानुसार प्रातः 10.30 बजे, दिव्य करूणा के सम्मान में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा की धर्मविधिक अनुष्ठानों की व्यवस्था हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के प्रमुख मोनसिन्योर ग्वीदो मरिनी ने 3 अप्रैल को एक विज्ञाप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

दिव्य करुणा रविवार एक विशेष रविवार है जब स्वर्ग का पवित्र द्वार खुल जाता है। इस दिन पापस्वीकार संस्कार में भाग लेने तथा परमप्रसाद ग्रहण करने से येसु हमें पापों से पूरी तरह माफ कर देते एवं आत्माओं को दण्ड से मुक्त कर देते हैं।  

ख्रीस्त जयन्ती वर्ष 2000 में कई सालों के अध्ययन के बाद, संत पापा जोन पौल द्वितीय ने काथलिक कलीसिया में दिव्य करूणा महापर्व की स्थापना करते हुए येसु ख्रीस्त की इच्छा पूरी की तथा इसका नाम "दिव्य करूणा रविवार" रखा। ईश्वर की कृपा से संत पापा जोन पौल द्वितीय का निधन 2005 को दिव्य करूणा पर्व की पूर्व संध्या को हुई थी।   

येसु इस समय में क्यों अपनी महान कृपा प्रदान करते हैं? इसका उत्तर है कि येसु ने संत फाऊस्तीना से कहा था कि वह उनके द्वितीय आगमन हेतु दुनिया को तैयार करे। महान्याय के दिन के पूर्व वे लोगों पर अपनी प्रचुर दया प्रवाहित करेंगे जो मुक्ति की अंतिम आशा होगी।

यदि हम अपने काथलिक विश्वास से दूर हैं और यदि हम सच्ची काथलिक कलीसिया में वापस आना चाहते हैं तब यह एक सच्चा अवसर होगा कि हम पश्चताप करें तथा पाप से वापस लौटें। कई भटके हुए काथलिकों ने इसका लाभ उठाया है तथा दिव्य करूणा के महान पर्व पर नये जीवन की शुरूआत की है एवं न्याय के दिन दृढ़ता से प्रभु के सामने खड़े होने के लिए अपने को तैयार किया है।

अतः सभी विश्वासियों से अपील की जाती है कि वे इस महान वरदान को प्राप्त करने के लिए, अपने को तैयार करें जिसको ख्रीस्त हमें रविवार 8 अप्रैल को प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.