2018-04-04 16:26:00

अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस पर संत पापा का ट्वीट संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार 4 अप्रैल 2018 (रेई) : 8 दिसंबर 2005 को, संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने घोषणा की कि हर साल 4 अप्रैल को विस्फोटक सामग्रियों और बारुदी सुरंगों याने माइन्स के बारे जागरुकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वर्ष 2018 का विषय है : “अग्रिम संरक्षण, शांति और विकास।” इस अवसर पर संत पापा ने ट्वीट प्रषित कर विश्व के सभी लोगों को हर प्रकार की बुराई से लड़ने और शांति को हासिल करने के लिए प्रेम शस्त्र का उपयोग करने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने लिखा,“ प्रेम एकमात्र अजेय हथियार है, क्योंकि इसमें बुराई की ताकतों को निकालने की शक्ति है।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने भी माइन्स जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कहा,"मैं सभी सरकारों से अनुरोध करता हूँ कि जहां भी जरूरत होती है वहां बारुदी सुरंगों को नाकाम करने के कार्य  जारी रखने के लिए राजनीतिक और वित्तीय सहायता प्रदान करें। हमारे अशांत दुनिया में, विस्फोट सामग्रियों को नाकाम करना शांति की दिशा में एक ठोस कदम है।"

अग्रिम सुरक्षा, शांति और विकास महासचिव अंतोनियो का दृष्टिकोण, शांति और सुरक्षा के उन सुधारों को दर्शाता है जिसमें संपूर्ण मानवतावादी, शांति निर्माण और सतत विकास की निरंतरता शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.