2018-03-27 16:03:00

सीरियाई शरणार्थी सुरक्षित रोम पहुँचे


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ ‘स्वागतम’ एवं ‘शांति’, इन्हीं शब्दों से मंगलवार को रोम के इजिदो समुदाय द्वारा सीरियाई शरणार्थियों के एक दल का स्वागत किया गया।

वाटिकन न्यूज़ के अनुसार संत इजिदो समुदाय के सदस्यों द्वारा हवाई अड्डे पर, इताली भाषा की किताब एवं खजूर रविवार की जैतून की डाली के साथ उनका स्वागत किया गया।  

एवन्जेलिकल, वाल्देशियन एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं की संयुक्त पहल पर आधारित संत इडिदो समुदाय द्वारा स्थापित एवं देखभाल की जा रही ̎ ह्यूमानिटेरियन कोरिडोर ̎ परियोजना की मदद से सभी शरणार्थी सकुशल इटली पहुँचे।

संत पापा फ्राँसिस ने इस पहल का स्वागत किया तथा इसे ̎ शांति एवं जीवन के लिए ठोस समर्पण के ठोस चिन्ह " की संज्ञा दी जो युद्ध एवं हिंसा से भाग रहे लोगों की मदद करता है।

6 मार्च 2016 को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने कहा था कि इटली में हाल में जारी शऱणार्थियों के हित ह्यूमानिटेरियन कोरिडोर की चर्चा, मैं ̎ शांति एवं जीवन के लिए समर्पण के ठोस चिन्ह के रूप में करना चाहता हूँ। यह परियोजना जो एकात्मता एवं सुरक्षा को एक साथ लाता है व्यक्ति को युद्ध एवं हिंसा से भाग रहे लोगों की मदद करने का अवसर देता है जिसेक द्वारा सैकड़ों शरणार्थी इटली पहुँच चुके हैं, जिनमें बीमार, बच्चे, विकलांग, विधवा तथा वृद्ध शामिल हैं" संत पापा ने कहा, ̎ मैं भी इस पहल का स्वागत करता हूँ क्योंकि यह ख्रीस्तीय एकतावर्धक है तथा इटली के एवंजेलिकल, वाल्देशियन एवं मेथोडिस्ट कलीसियाओं के समर्थन पर इजिदो समुदाय द्वारा संचालित है।  

फरवरी 2016 से अब तक ह्यूमानिटेरियन कोरिडोर की सहायता से करीब 1,000 से अधिक शरणार्थी इटली पहुँच चुके हैं।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है भूमध्यसागर पर नाव द्वारा यात्रा को रोकना जो असंख्य लोगों की मृत्यु का कारण बन चुका है और अनेक लोगों को मानव तस्करी का शिकार होना पड़ा है।

ह्यूमानिटेरियन कोरिडोर एक समझौता ज्ञापन का परिणाम है जो विश्वास पर आधारित दलों एवं इताली सरकार द्वारा हस्ताक्षरित है जो कि "सीमित क्षेत्रीय वैधता" के साथ मानवतावादी वीजा जारी करता है जिसका अर्थ है कि यह केवल इटली के लिए मान्य हैं। जब शरणार्थी देश में कानूनी तौर पर और सुरक्षित रूप में पहुँच जाते हैं तब वे शरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.