2018-03-26 15:42:00

संत पापा को युवाओं ने दिया धर्मसभा के पूर्व युवा सम्मेलन का दस्तावेज


वाटिकन सिटी, सोमवार 26 मार्च 2018 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस को युवाओं ने धर्मसभा के पूर्व युवा सम्मेलन का दस्तावेज अर्पित किया। खजूर रविवार को पवित्र युखारीस्तीय समारोह के दौरान पवित्र परमप्रसाद वितरण के बाद धर्मसभा के पूर्व युवा सम्मेलन के प्रतिभागियों के कुछ प्रतिनिधि युवाओं ने संत पापा के नजदीक गये और पानामा से आये युवक ने दस्तावेज संत पापा को दिया।

युवक ने कहा, "प्यारे पापा फ्राँसिस, हमने धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के पूर्व युवा सम्मेलन हेतु आपके बुलावे का स्वागत किया है। हमारी बैठक की शुरुआत में आपके उत्साह भरे शब्दों ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया। इस निमंत्रण के लिए धन्यवाद। हमने संस्कृति या धर्म में भेदभाव किये बिना आपस में मिलकर युवाओं के लिए काम करते हुए समय बिताया है।  इस दस्तावेज में, शब्दों से ज्यादा हमने अपने जीवन और दिल की गहरी इच्छाओं को अर्पित किया हैं। हमें इस तथ्य पर विश्वास है कि कलीसिया युवाओं की आवाज़ सुनना जारी रखेगी। हमें उम्मीद है कि यह रिपोर्ट हमारे सभी धर्माध्यक्षों और ईश्वर के सभी लोगों के कामों को उजागर करने में योगदान देगी। संत पापा आप को और पूरी कलीसिया को हम अपनी प्रार्थनाओं का भरोसा दिलाते हैं। बहुत बहुत धन्यवाद।"

 दस्तावेज देने के बाद संत पापा ने उन प्रतिनिधियों से एक-एक के साथ हाथ मिलाया और उनका आलिंगन किया और अंत में युवाओं के आग्रह पर संत पापा ने सभी युवाओं के साथ सेलफी ली जबकि पवित्र युखारिस्त समारोह समाप्त भी नहीं हुआ था।

संत पापा ने हास्यजनक लहजे में कहा, “आपने देखा : आज के युवा सेलफी लिये बिना नहीं रह सकते... इन्होंने भी ऐसा किया। आप सभी कमाल के हैं...”

देवदूत प्रार्थना करने से पहले संत पापा ने कार्डिनल बाल्दिस्सेरी, मोनसिन्योर फाबेने और धर्मसभा सचिवालय के सदस्यों और उन सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस हफ्ते सम्मेलन में युवाओं की बहुत मदद की थी।

विदित हो कि विश्व के विभिन्न देशों से 300 युवाओं ने 19 से 24 मार्च तक रोम में धर्मसभा के पूर्व युवा सम्मेलन में भाग लिया। उनके साथ करीब 15000 युवाओं ने भी संचार माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया। एक सप्ताह की कार्यशाला के निष्कर्ष को दस्तावेज के रुप में संत पापा को अर्पित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.