2018-03-26 15:32:00

युवाओं के विश्वास की तीर्थयात्रा में माता मरियम साथ चलती हैं,संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार 26 मार्च 2018 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने खजूर रविवार को विश्व युवा दिवस की याद कर युवाओं के लिए विशेष प्रार्थना की, कि ईश्वर की माता अक्टूबर के धर्माध्यक्षीय धर्मसभा और 2019 में पानामा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय विश्व दिवस की तीर्थयात्रा में इस नई पीढ़ी का साथ दें। 

संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में खजूर रविवार ख्रीस्तयाग समारोह के उपरांत देवदूत प्रार्थना का पाठ करने से पहले याद किया कि खजूर रविवार को धर्मप्रांतीय स्तर पर विश्व युवा दिवस मनाया जाता है। यह समारोह अक्टूबर में होने वाली धर्माध्यक्षीय धर्मसभा और 2019 में पानामा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय विश्व युवा दिवस, के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा। 

माता मरियम इस नई पीढ़ी को उनकी तीर्थयात्रा में साथ दें।

संत पापा ने कहा कि इस तीर्थयात्रा में माता मरियम हमारा साथ देती है। नाजरेथ की वह युवती जिसे ईश्वर ने अपने बेटे की माता बनने के लिए चुना। वही माता मरियम आज की नई पाढ़ी का मार्ग दर्शन करे और विश्वास तथा भाईचारे की तीर्थयात्रा में उनके साथ चले।

उन्होंने कहा, “माता मरिया इस पवित्र सप्ताह को ठीक से बिताने के लिए हमारी मदद करें। उससे हम आंतरिक रुप से मौन रहना सीखें,  अपने हृदय का अवलोकन करें, क्रूस के रास्ते पर येसु का अनुसरण कर उनके प्यार का अनुभव करें  जो हमें पुनरुत्थान के आनन्दमय प्रकाश की ओर ले जाता है।"

अंत में संत पापा ने खजूर रविवार के पूजन विधि में भाग लेने वाले सभी विश्वासियों का अभिवादन किया। विशेष रुप से इटली में रहने वाले पेरुवासियों का अभिवादन किया और कहा,“हाल की मेरी पेरु प्रेरितिक यात्रा की याद करते हुए मैं पेरुवासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।”








All the contents on this site are copyrighted ©.