2018-03-24 13:02:00

संत पापा फ्राँसिस ने तेंत्रिनो नगरपालिकाओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया


वाटिकन सिटी, शनिवार 24 मार्च 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 24 मार्च को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में इटली के त्रेंतिनो नगरपालिकाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जो 20 सालों से उदारता के साथ वाटिकन राज्य के विभिन्न गतिविधियों और पहलों में सहयोग देते आ रहे हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने सभागार में त्रेंतिनो नगरपालिकाओं विशेषकर कारिसोलो, पिनजोलो,तेसेरो अलपीनी नगरपालिकाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, व्यवसायों वनविभाग सैन्य दल और नागर संरक्षण दल के प्रतिनिधियों का सहर्ष स्वागत किया। संत पापा ने त्रेंतिनो के महाधर्माध्यक्ष लाउरो तीसी के स्वागत भाषण के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा, “हमारी यह बैठक मुझे विभिन्न परियोजनाओं, खासकर वाटिकन में तीर्थयात्रियों और आगंतुकों के स्वागत हेतु ठोस रूप से समर्थन करने की प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है। अपने योगदान द्वारा, आप विश्वास के पारंपरिक मूल्यों, कड़ी मेहनत और एकता को व्यक्त करते हैं। वर्तमान समय में हमें उन लोगों की बहुत बड़ी ज़रूरत है जो सुसमाचार की शिक्षा और उसके नैतिक मूल्यों को अपने जीवन द्वारा साहसपूर्वक साक्ष्य देना जानते हैं।

संत पापा ने कहा, “ईश्वर के बच्चों के रूप में अपनी गरिमा के अनुरूप स्वीकृति की संस्कृति और भ्रातृत्व जीवन को प्रसार करने के अपने इरादों को जारी रखने के लिए मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ।”

 येसु मसीह के वचन पर स्थापित आपके परिवार सचमुच में "पारिवारिक कलीसिया" बने, जहाँ सभी के लिए प्रेम और सेवा मिले। जहाँ नई पीढ़ी को मानवता और ख्रीस्तीय मूल्यों की शिक्षा मिले और वे उदारता के साथ सुसमाचार प्रचार में अपना योगदान दे सकें।

संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय धर्म के गढ़ का दौरा आपको अपनी आस्था को गहरा करने में मदद करेगा और जैसा कि पास्का पर्व वहुत निकट हैं आप इसकी तैयारी भी उत्साह के साथ कर पायेंगे।

अंत में संत पापा ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के माता मरियम के सिपुर्द करते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। संत पापा अपने लिए प्रार्थना करने की अपील करते हुए उन से विदा लिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.