2018-03-21 17:28:00

वाटिकन संचार सचिवालय के अध्यक्ष मोन्सिन्योर विगनो द्वारा पदत्याग


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 मार्च 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन संचार सचिवालय (SPC)  के अध्यक्ष मोनसिन्योर दारियो एदवार्दो विगनो के त्यागपत्र को स्वीकार किया।

संत पापा ने वाटिकन संचार में सुधार हेतु अपने द्वारा नियुक्त किये गये मोनसिन्योर विगनो का त्यागपत्र बुधवार को स्वीकार कर लिया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक एवं वाटिकन प्रवक्ता ने 21 मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि दी तथा बतलाया कि उनके स्थान पर जब तक नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, वाटिकन संचार सचिवालय के सचिव मोनसिन्योर लूचो अद्रियन रूइस विभाग का संचालन करेंगे।    

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में संत पापा ने कहा है कि मोनसिन्योर विगनो ने सावधानी पूर्वक चिंतन करने के बाद वाटिकन संचार सचिवालय के अध्यक्ष के पद का त्याग करने की अपील की है, वे उनके त्यागपत्र को स्वीकार करते हैं।   

अपने पत्र में संत पापा ने मोनसिन्योर विगनो को संचार विभाग का सलाहकार नियुक्त किया तथा उन्हें सचिवालय में ही रहने को कहा है ताकि वे संचार सुधार में नये अध्यक्ष को, अपना मानवीय एवं पेशेवर सहयोग देते रहेंगे।  

मोनसिन्योर दारियो विगनो द्वारा 19 मार्च 2018 को संत पापा को लिखे पत्र में उन्होंने पदत्याग का कारण बतलाते हुए लिखा है, कि हाल दिनों में उनके काम को लेकर कई विवाद खड़े हो गये हैं जो उनके इरादे में नहीं थे। उन्होंने संत पापा को उनके पिता तुल्य स्नेह एवं ठोस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है जो उनके आज्ञापत्र में परिलक्षित होता है।

हालांकि, उन्होंने अपने पदत्याग के निर्णय को उन लोगों के प्रति सम्मान कहा है जिन्होंने इन वर्षों में उनके साथ काम किया है तथा वाटिकन संचार सुधार पर ̎ मोतु प्रोप्रियो ̎ के अनुसार सुधार के कार्य में किसी तरह से विलम्ब, क्षति या अवरुद्ध न होने देने की इच्छा बतलायी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.