2018-03-21 16:58:00

कार्डिनल ग्रेसियस द्वारा पोप के निमंत्रण हेतु प्रधानमंत्री से अपील


नई दिल्ली, बुधवार, 21 मार्च 2018 (मैट्रर्स इंडिया)˸ भारत की काथलिक कलीसिया के धर्मगुरूओं ने 20 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया है कि वे संत पापा फ्राँसिस को भारत आने का निमंत्रण दें।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने मोदी से मुलाकात के उपरांत पत्रकारों को बतलाया कि ̎ पूरे काथलिक समुदाय की इस अभिलाषा पर प्रधानमंत्री ने साकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।̎ 

वाटिकन सुधार हेतु संत पापा फ्राँसिस के नौ सलाहकार कार्डिनलों में से एक कार्डिनल ऑस्वल्ड का सीबीसीआई के अध्यक्ष के रूप में चुनाव फरवरी में हुआ है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात थी।

कार्डिनल ने कहा कि मुलाकात खुला, सौहार्दपूर्ण और प्रत्यक्ष था जिसने दो नेताओं को एक-दूसरे को जानने में मदद दिया।

सीबीसीआई के उप-महासचिव मोनसिन्योर जोसेफ चिनायन ने बतलाया कि कार्डिनल ऑस्वल्ड ने प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब कलीसिया के धर्मगुरू ने प्रधानमंत्री के साथ इस तरह से मुलाकात की। अन्यथा प्रधानमंत्री अथवा राष्ट्रपति से मुलाकात दलों में ही की जाती है।  

कार्डिनल जो एशियाई धर्माध्यक्षीय संघ के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने प्रधानमंत्री को बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस की प्रशंसा पूरी दुनिया में की जाती है एवं हर धर्म के लोग उनकी सराहना करते हैं। संत पापा का दौरा देश में दीर्घकालिन लाभ प्रदान करेगा। वे लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे तथा उन्हें आशा एवं प्रेम का संदेश देंगे। भारत में संत पापा का सम्मान किया जाता है।  राष्ट्रपति से दलोें ही ्रण दें।कि चन 20 मार्च को हुआ। े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत पापा की यात्रा के लिए उपयुक्त समय खोजने का वचन दिया जब दुनिया के कई नेताओं ने इस वर्ष भारत की यात्रा की योजना बनाई है।

संत पापा फ्राँसिस ने भारत का दौरा करने की इच्छा को गत साल कई बार व्यक्त किया था। उन्होंने इस बात को उस समय भी दुहराया था जब मार्च में केरल के एक मंत्री ने उन्हें निमंत्रण दिया था।  

कार्डिनल ग्रेसियस ने प्रधानमंत्री के सामने देश के विभिन्न हिस्सों में अल्पसंख्यक संस्थाओं एवं लोगों पर हो रहे हमले के कारण ख्रीस्तीयों में बढ़ती चिंता को भी रखा।

कार्डिनल ने उनसे कहा कि संत पापा द्वारा एक जोरदार संदेश कि इस प्रकार की हिंसा, देश को केवल हानि पहुँचा सकती है वह प्रभावित समुदायों को भय मुक्त होने में भी मदद देगा तथा पथभ्रष्ट लोगों को अनिष्ट कार्य करने से रोकेगा।   

उन्होंने कहा, ̎हमारा समुदाय छोटा है किन्तु देश के निर्माण में हमारा योगदान 15 से 20 प्रतिशत है।

कार्डिनल ने मोदी के बारे कहा कि वे सभी भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं तथा वे समावेशी होना चाहते हैं। वे सभी लोगों तक पहुँचना चाहते हैं और उनकी प्राथमिकता है जनता का कल्याण एवं गरीबी का निराकरण।

प्रधानमंत्री ने कार्डिनल से कहा कि वे जब कभी आवश्यकता महसूस करते हैं उनसे मुलाकात करने के लिए आमंत्रित हैं। उनका द्वार उनके लिए हमेशा खुला है।

कार्डिनल ने कहा कि भारत देश के एक नागरिक होने के नाते वे वहाँ के कानून के अधीन हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.