2018-03-19 17:09:00

बैंगलोर के नये महाधर्माध्यक्ष की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, सोमवार 19 मार्च 2018 (रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 19 मार्च को धर्माध्यक्ष पीटर मचाडो को बैंग्लोर मेट्रोपोलिटन के नये महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया। वर्तमान में वे बेलगांव धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष हैं।

नये महाधर्माध्यक्ष का जन्म 26 मई 1954 को कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ जिले के होन्नावार में हुआ था। मैट्रिक पूरा करने से पहले उन्होंने संत माइकेल सेमिनरी, बेलगांव में प्रवेश किया। उन्होंने बेलगाँव में संत पौल हाई स्कूल में अपने उच्च विद्यालय के अध्ययन को जारी रखा और बाद में दर्शन शास्त्र और ईश शास्त्र का अध्ययन के लिए पुणे में पेपल सेमिनरी के लिए भेजे गये। पुणे विश्वविद्यालय से वाणिज्य की डिग्री प्राप्त की और रोम के उर्बान विश्वविद्यालय में कॉनन लॉ में डॉक्टरेट की।

वे कारवार धर्मप्रांत के लिए 1978 में पुरोहित बने। 30 मार्च 2006 को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने उन्हें कारवार धर्मप्रींत का पाँचवां धर्माध्यक्ष नियुक्त किया था।

संत पापा ने बैंग्लोर मेट्रोपोलिटन के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड ब्लासियुस मोरास को कार्यकाल की अवधि पूरी होने पर उनके द्वारा भेजे गये त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर धर्माध्यक्ष पीटर मचाडो को नियुक्त किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.