2018-03-13 16:00:00

मध्यपूर्व के ख्रीस्तीयों की मदद हेतु पुण्य शुक्रवार को दान संग्रह


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ पूर्वी कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सांदरी ने काथलिकों से अपील की है कि वे सीरिया एवं ईराक में हिंसा के कारण पलायन कर रहे लोगों की मदद हेतु उदारता पूर्वक दान दें।

सोमवार को पवित्र भूमि के लिए पुण्य शुक्रवार के दिन, दान संग्रह की घोषणा की गयी जिसमें अपील किया गया है कि उस पवित्र भूमि की सहायता हेतु दान दिये जाएं जहाँ येसु ने जीवन व्यतीत किया था।

काथलिक कलीसिया विश्वभर में चालीसा के दौरान परम्परागत रूप से, विशेष दान संग्रह करती है जिसके द्वारा पवित्र भूमि के ऐतिहासिक स्थलों की देखरेख की जाती है, तीर्थयात्रियों की सहायता तथा उन क्षेत्रों में जरूरतमंद ख्रीस्तीय परिवारों की मदद की जाती है।

जानकारी के अनुसार इस दान संग्रह के अधिकांश भाग फ्राँसिसकन पुरोहितों को सौंपी जाती है जो मध्यपूर्व के पवित्र स्थलों की देखरेख हेतु समर्पित हैं। दान के कुछ हिस्से पूर्वी कलीसिया के स्थानीय पुरोहितों के प्रशिक्षण एवं सहयोग में भी खर्च किये जाते हैं।    

कार्डिनल लेओनार्दो सांदरी ने अपने पत्र में चालीसा काल को ‘एकात्मता की यात्रा’ कहा जब हम रूक कर, भले समारीतानी की तरह हमारे भाई-बहनों का साथ देने हेतु चिंतन करने के लिए प्रेरित किये जाते हैं जो कई कठिनाईयों के कारण खड़े होने एवं अपनी यात्रा जारी रखने में असमर्थ हैं।  

कार्डिनल ने काथलिक स्कूलों की महत्पूर्ण भूमिका की याद की जो ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के लिए मुलाकात स्थल हैं तथा अस्पताल एवं पल्ली केंद्र युद्ध से भाग रहे पीड़ितों और शरणार्थियों का स्वागत एवं मदद कर रहे हैं।   

पुण्य शुक्रवार को संग्रह किये जाने वाले दान परम्परागत रूप से फिलीस्तीन, इस्राएल, जॉर्डन, साईप्रस, लेबनान, मिस्र, इथोपिया, एरिथ्रेया, तुर्की, ईरान एवं ईराक के लोगों की मदद हेतु भेजे जाते हैं।

पत्र में कार्डिनल सांदरी ने ख्रीस्तीयों से मदद की विशेष अपील की, खासकर, परिवारों तथा युवाओं की मदद के लिए जो सीरिया एवं इराक से युद्ध के कारण पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कई लोग अपनी मातृभूमि लौटना चाहते हैं जहाँ उनके घर, स्कूल, अस्पताल और गिरजाघर ध्वस्त कर दिये गये हैं। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा, "आइये हम उन्हें न छोड़ दें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.