2018-03-12 15:48:00

संत पापा फ्राँसिस ने मार्सेलिया प्रांत (फ्रांस) के सांसदों और राजनेताओं को संबोधित किया


वाटिकन सिटी, सोमवार 12 मार्च 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 12 मार्च को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में फ्रांस के मार्सेलिया प्रांत से आये हुए करीब 300 सांसदों और राजनेताओं से मुलाकात की।  

संत पापा ने मार्सेलिया प्रांत के धर्माध्यक्षों और मोन्सिन्योर जोर्ज पोंतियेर की अगुवाई में काथलिक कलीसिया के केंद्र रोम की तीर्थयात्रा में आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा कि धर्माध्यक्षों द्वारा किए गए प्रस्ताव काथलिक कलीसिया के राजनीतिक प्रतिबद्धता के सम्मान की गवाही देता है, यह विभिन्नता में मिलकर रहने के लिए अनुकूल परिस्थितियों को बनाने की इच्छा से प्रेरित होता है, अनिश्चितता की स्थितियों के लिए सबसे कमजोर लोगों को ध्यान देता है। अपने इलाकों में, कई अन्य स्थानों में, आपको समस्याओं और कई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है जहाँ आप  मुश्किल क्षणों में, अपने महान सिद्धांतों के आधार पर काम करते हैं जब आप लंबे समय तक आम लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं तब आपके मिशन में "राजनीतिक महानता दिखाई देती है" (लाउदातो सी, 178)। आपके क्षेत्रों का इतिहास भूमध्यीय आयाम द्वारा विविधता को चिह्नित करता है जहाँ मानवीय,  आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और यहां तक कि धार्मिक स्तर पर वास्तविक क्षमता  की समृद्धि को प्रकट करता है। सभी के अभिन्न विकास की खोज में, अधीनस्थ और एकजुटता के सिद्धांतों के आधार पर राजनीतिक वार्ता बहुत महत्वपूर्ण है (एवांजली गौदियुम 240)  इस परिप्रेक्ष्य में,स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का मूल्य मुख्य स्तंभ हैं और ये आपकी जिम्मेदारियों के प्रयोग हेतु एक क्षितिज है। आपको समाज की समस्याओं का सामना करते हुए, मूल्यों और दिशानिर्देशों पर एक वास्तविक बहस के प्रवर्तक बनने की आवश्यकता है।  इस बहस में आप ख्रीस्तीय मुलाकात की संस्कृति के विकास को बढ़ावा देने के लिए तथा सभी धर्मों के विश्वासियों और भले लोगों के साथ भाग लेने के लिए बुलाये गये है।

इस मायने में, आप अपनी सेवा द्वारा विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परिस्थितियों में और विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के बीच पुलों का निर्माण करने का हर संभव प्रयास करें। मैं आपको शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच तथा दुनिया में खोज और व्यवसायों के बीच संबंधों के रचनाकार होने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ, जिससे कि आपका कार्यक्षेत्र हमेशा विभिन्न विशेषताओं से समृद्ध हो।

अंत में,  मैं आपको दूसरों के करीब रहने के लिए प्रेरित करता हूँ  खासकर सामाजिक असमानता का सामना करने वालों के करीब रहें। हमारे आम घर के संरक्षण में योगदान दें। मैं उन प्रवासियों और शरणार्थियों के बारे में भी सोच रहा हूं जो युद्ध, गरीबी, हिंसा के कारण अपने देशों से भाग गए हैं। आप अपने देश में उनका स्वागत करें और उन्हें संरक्षण दें और उनकी योग्यता अनुसार काम की तलाश में उनकी सहायता करें। (विश्व शांति दिवस, 1 जनवरी 2018 के लिए संदेश)। इस प्रकार वे न्याय संगत, मानवीय और भ्रातृत्व समाज के निर्माण में योगदान कर सकते हैं।

अंत में संत पापा ने उनके अच्छे कामों को जारी रखने की शुभकामनाएँ देते हुए उनके देश और परिजनों को आशा के श्रोत येसु ख्रीस्त के चरणों में सिपुर्द करते हुए आशीष की कामना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.