2018-03-10 14:06:00

स्विट्जरलैंड के “फाउन्टेन ऑफ मर्सी” संगठन के सदस्यों को संत पापा फ्राँसिस का संबोधन


वाटिकन सिटी, शनिवार मार्च 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 10 मार्च को वाटिकन के कार्डिनल मंडल भवन में स्विट्जरलैंड के “फाउन्टेन ऑफ मर्सी” अर्थात  ‘दया का झरना’ संगठन के सदस्यों से मुलाकात की।

संत पापा ने कहा,“रोम में आपकी तीर्थ यात्रा के अवसर पर मुझे आपसे मिलकर प्रसन्नता हो रही है मैं "दया का झरना" के सदस्यों के साथ-साथ उन सभी लोगों का भी अभिनंदन करता हूँ जिन्हें आप "प्रार्थना" और भाईचारे के साथ उनका साथ देते हैं।”

उन्होंने कहा,“आपके साथ मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ, जिसने आपको अपनी दया का अनुभव करने का अवसर दिया है और जिसने आपको उन्हें ढूँढ़ने और पास आने के लिए प्रेरित किया है ताकि वे आपके दिल में दृढ़ता से निवास कर सकें और आप दैनिक जीवन में शांति के साथ रह सकें। (सीएफ मिसरिकोरदिया एत मिसेरा, 3) मैं आपको प्रार्थना में नियमितता और स्थिरता के साथ दृढ़ रहने के लिए आमंत्रित करता हूँ। प्रभु के खुले दिल से निकले दया के झरने के जीवन जल का अनुभव करने के लिए हमें उसके वचनों का पाठ और उनसे नियमित रुप प्रार्थना में मुलाकात करना है। आप अपने धार्मिक जीवन के माध्यम से, प्रभु की दया के गवाह बन सकते हैं, जो सभी लोगों के लिए प्रभु के प्रेम के सौंदर्य और खुशी को पहचानने का एक आह्वान है।”  

अंत में, मैं आपको भाईचारे के जीवन के माध्यम से और पवित्र आत्मा की मदद से "दूसरों के साथ मुलाकात कर, दया की संस्कृति को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। यह एक ऐसी संस्कृति है जिसमें कोई भी उदास नहीं दिखता और जब वह भाइयों को पीड़ा में देखता है तो उससे अपनी नजरें फेर नहीं लेता परंतु पीड़ा में उनका साथ देता है। (सीएफ मिसरिकोरदिया एत मिसेरा, 20)  

इस आशा के साथ, मैं आपको प्रभु और कुवारी मरियम की मध्यस्थता में सौंपता हूं। आपसे अपने लिए प्रार्थना की मांग करते हुए आपको और“फाउन्टेन ऑफ मर्सी” संगठन के सभी सदस्यों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देता हूँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.