2018-03-07 17:06:00

संत पापा ने पैरालम्पिक समिति एवं खिलाड़ियों का अभिवादन किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में पैरालम्पिक समिति और एथलीट के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल लोगों की असमर्थता को दूर कर सकता और उनके बीच सेतु का निर्माण कर सकता है।

संत पापा ने अंतरराष्ट्रीय पैरालिम्पिक समिति एवं सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया जो दक्षिणी कोरिया के प्यांगकांग शहर में शीतकालिन पैरालिम्पिक में भाग लेने वाले हैं।

उन्होंने दक्षिण कोरिया में ऑलम्पिक खेल की याद कर कहा कि खेल का यह महान अवसर दिखलाता है कि खेल राष्ट्रों के बीच तनाव को किस तरह दूर कर, सेतु का निर्माण कर सकता है। यह महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है एवं लोगों के बीच शांति के परिपेक्ष्य को प्रस्तुत कर सकता है।  

संत पापा ने कहा कि पैरालिम्पिक खेल उससे भी बढ़कर है जो असमर्थता से ऊपर उठने में मदद देता है। उन्होंने खिलाड़ियों को साहस, दृढ़ता एवं धीरज का आदर्श बतलाया जो हमें अपनी कमजोरियों से ऊपर उठने में मदद देते हैं। खेल समावेश का एक स्कूल है, व्यक्तिगत जीवन के लिए प्रेरणा तथा समाज के परिवर्तन हेतु प्रतिबद्धता का माध्यम।

संत पापा ने पैरालिम्पिक समिति, सभी खिलाड़ियों एवं कोरिया के सभी लोगों का अभिवादन किया तथा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया ताकि यह अवसर सभी लोगों को शांति एवं आनन्द हेतु प्रोत्साहन प्रदान करे। पैरालिम्पिक खेल प्यांगकांग शहर में 9 से 18 मार्च को सम्पन्न होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.