2018-03-07 16:30:00

पापुआ न्यू गिनी में भुकम्प से पीड़ित लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 मार्च 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने पापुआ न्यू गिनी में आये भुकम्प से पीड़ित लोगों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "पापुआ न्यू गिनी में भुकम्प के कारण त्रासदी की खबर सुन संत पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं। वे मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर की दया में सिपूर्द करते हुए उनके परिवार वालों को अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं तथा आपदा के शिकार लोगों को प्रार्थना का आश्वासन देते हैं। इस विकट परिस्थिति में विलाप कर रहे सभी लोगों तथा राहत कार्य में जुटे लोगों पर वे ईश्वर की शक्ति और सांत्वना की दिव्य आशीष की कामना करते हैं।̎  

ज्ञात हो कि बुधवार को स्थानीय समय अनुसार मध्य रात्रि को 6.7 तीव्रता से आये भुकम्प ने, फरवरी में आये भुकम्प से उबरने का प्रयास कर रहे पापुआ न्यू गिनी को पुनः तबाही में डाल दिया।

अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भुकम्प स्थानीय समयानुसार रात 12.13 बजे बुधवार को पोरजेरा से 70 मील दक्षिण पश्चिम में आया। भुकम्प का केंद्र लगभग 6 मील गहरा था जो 26 फरवरी को आये भुकम्प से 20 मील की दूरी पर हुआ जिसमें कम से कम 55 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

भुकम्प से उबरने के लिए राहत कर्मी तेजी से कार्य कर रहे हैं किन्तु यह एक मुश्किल काम है, क्योंकि दूरदराज के इलाकों में व्यापक क्षति हुई है और किसी किसी इलाके में अंदर तक पहुँचना मुश्किल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.