2018-03-03 16:52:00

दान-दक्षिणा हमें दूसरों को अपने भाई बहन के रुप में पहचानने में मदद करता है, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शनिवार 3 मार्च 2018 (रेई) : चालिसा काल आध्यात्मिक विवेक एवं बुराई से लड़ने की एक यात्रा है। इस काल में काथलिक कलीसिया प्रार्थना, दान देने और उपवास-परहेज रखने के लिए बढ़ावा देती है। संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तीयों को दान देने के सिए प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा,"दान-दक्षिणा हमें दूसरों को अपने भाई बहन के रुप में पहचानने में मदद करता है और यह स्वीकार करने में मदद करता है कि हमारे पास जो कुछ भी है उसके हकदार सिर्फ हम अकेले नहीं हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.