2018-03-01 15:47:00

जबरन धर्मांतरण के आरोप में पेन्तेकोस्त पास्टर पर हमला


बेत्तिया, बृहस्पिवार, 1 मार्च 18 (एशियान्यूज़): बिहार के पश्चिम चम्पारण में पेतेकोस्त कलीसिया के पास्टर जोसेफ पर, हिन्दू चरमपंथियों द्वारा हिंसक हमला किये जाने की घटना प्रकाश में आई है।

पुलिस अधीक्षक जयन्त कांत ने कहा कि घटना 26 फरवरी को उस समय घटी जब सुसमाचार गूँज प्रेरितिक सोसाईटी (जेमस) के मिशनरी 13 विश्वासियों के साथ बस द्वार यात्रा कर रहे थे। वे बेत्तिया के संत पौल पेतेकोस्ट गिरजाघर में एक प्रार्थना सभा में भाग लेने जा रहे थे।

 स्थानीय जेमस पास्टर पालानिवेलू ने कहा कि यात्रा के दौरान पास्टर जोसेफ एवं उनके साथी बस में अन्य तीर्थयात्रियों के साथ सुसमाचार पर चर्चा कर रहे थे किन्तु उनमें से एक जो हिन्दू चरमपंथी दल का सदस्य था वह ख्रीस्तीयता पर चर्चा को पसंद नहीं किया। अतः वह ख्रीस्तीयों पर चिल्लाने तथा विश्वासियों को मूल रूप से हिन्दू धर्म के सदस्य मानते हुए, पास्टर पर धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने लगा।

यात्रियों में से एक शिबू थोमस ने मैटर्स इंडिया को बतलाया कि नाराज हिन्दू चरमपंथी ने अपने दल के अन्य सदस्य को सूचित कर दिया था। अतः जब वे बेत्तिया स्टेशन पर पहुँचे तो वहाँ चरमपंथियों की एक भीड़ ख्रीस्तीयों का इंतजार कर रही थी।"  

उन्होंने बतलाया कि चरमपंथियों ने पास्टर जोसेफ एवं बालदेव सिन्ह को ख्रीस्तीयों के दल से अलग कर दिया तथा उनकी पूरी तरह से पिटाई की। थॉमस ने बतलाया कि जब वे मदद का आग्रह कर रहे थे तो किसी ने उनकी मदद नहीं की। एक ट्रैफ़िक एजेंट ने क्रोधित भीड़ को शांत करने की कोशिश की, किन्तु उसे भी गुस्से में भीड़ ने अलग कर दिया।

दोनों घायल ख्रीस्तीयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस पहले तो केस दर्ज करने से इनकार की किन्तु बाद में पास्टर एवं अन्य लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार हो गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.