2018-03-01 15:38:00

कार्डिनल परिषद C9 की 23वीं सभा का संक्षिप्त प्रतिवेदन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 मार्च 2018 (रेई): वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने कार्डिनलों की सलाहकार परिषद की 23वीं सभा के समापन पर 28 फरवरी को सभा का सार प्रस्तुत किया।

तीन दिवसीय इस सभा में कार्डिनल जॉर्ज पेल को छोड़ परिषद के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्डिनल लौरेट मोनसेनगवो पसिन्या सोमवार शाम को सभा के लिए पहुँचे और संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन के समारोह के कारण बुधवार को पहली बेला के सत्र में अनुपस्थित रहे।

बर्क ने बतलाया कि सभा में, धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के ईशशास्त्रीय स्थिति, मानव संसाधनों एवं परमधर्मपीठ में खर्च में नियंत्रण तथा नाबालिग़ों की सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कार्डिनलों ने समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद, पूर्वी कलीसियाओं के परिषद एवं लोगों के लिए सुसमाचार प्रचार हेतु गठित समिति का अवलोकन किया। धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों पर चिंतन करते हुए कहा गया कि इसका गठन एवनजेली गौदियुम न. 32 द्वारा प्रेरित है। धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का पद जो उन्हें ठोस अधिकारों के अधीनस्थ के रूप में ग्रहण करती है, उसमें कुछ प्रामाणिक सैद्धांतिक प्राधिकरणों को पर्याप्त रूप से नहीं समझाया गया है। कहा गया कि अत्यधिक केंद्रीकरण का सिद्धांत कलीसिया के जीवन और उसकी प्रेरितिक गतिशील को मदद करने की अपेक्षा उसे अधिक जटिल बना देता है। यहाँ विकेन्द्रीकरण की स्वस्थ भावना से मोतू प्रोप्रियो "अपोसतोलोस स्वोस" के पुनः अध्ययन की आवश्यकता है जिसके बारे संत पापा फ्राँसिस बार-बार दोहराते हैं कि यही कलीसिया की एकता की रक्षा करता है। कार्डिनल रेइनहार्ड मार्क्स ने कार्डिनलों की परिषद के समक्ष आर्थिक मामलों के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के कार्यों को प्रस्तुत करते हुए मानव संसाधन की विषयवस्तु को सामने रखा।

इस पृष्टभूमि पर आर्थिक मामलों के लिए गठित समिति ने व्यय को कम करने के उद्देश्य से परमधर्मपीठीय संस्थानों के लिए एक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्णय लिया। कार्डिनलों ने विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ द्वारा कम से कम समय में, बाल शोषण के मामलों की प्रक्रिया के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की। कार्डिनल पीटर टर्कसन ने समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद की प्रगति के बारे जानकारी दी।

कार्डिनल परिषद C9 की अगली सभा 23,24 और 25 अप्रैल 2018 को होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.