2018-02-27 15:14:00

2018 में C9 के कार्डिनलों से संत पापा की पहली मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने 26 फरवरी को 9 कार्डिनलों की सलाहकार परिषद C9 से मुलाकात की, जो 2018 में उनकी पहली मुलाकात थी। कार्डिनलों का विशेष परिषद सोमवार से बुधवार तक परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय में सुधार हेतु 23वीं सभा में भाग ले रहा है।

वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में C9 के सचिव धर्माध्यक्ष मरचेल्लो सेमेरारो ने कहा कि कार्य सत्र परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के विभिन्न परिषदों के अध्ययन के अंतिम चरण तक जारी रहेगा।

साक्षात्कार में धर्माध्यक्ष अलबानो ने कहा कि "विभिन्न विभागों में सुधार वास्तविक है और इनके ढाँचों में सुधार हो रहा है किन्तु प्रथम एवं स्थायी परिवर्तन की आवश्यक है मानसिकता में परिवर्तन।"

धर्माध्यक्ष सेमेरारो ने बतलाया कि सुधार "संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक प्रबोधन ‘एवनजेली गौदियुम’ के अनुरूप अभिव्यक्ति की चाह रखता है, जिसके प्रकाश में अन्य सभी संगठन एवं संस्थाएँ, मिशनरी गतिविधि के प्रतिमान और सुसमाचार के प्रचार के लिए अपने आप को समर्पित करते हैं।

C9 की स्थापना विश्वव्यापी कलीसिया के संचालन में संत पापा फ्राँसिस की सहायता एवं परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय पास्तेर बोनुस पर प्रेरितिक संविधान के अध्ययन हेतु की गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.