2018-02-23 14:36:00

आध्यात्मिक साधना की समाप्ति उपरान्त संत पापा की कृतज्ञता


वाटिकन रेडियो, 23 फरवरी 2018 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने अपनी पाँच दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा की समाप्ति पर आध्यात्मिक साधना के संचालक पुरोहित जोसे तोलेनतीनो के प्रति कृतज्ञता के भाव अर्पित किये।

उन्होंने आध्यात्मिक साधना के उपदेशक का धन्यवाद अदा करते हुए कहा,“मैं परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय की ओर से आप का शुक्रगुजार हूँ क्योंकि आप ने आध्यात्मिक यात्रा में हमारी अगवाई की। हमारी यह यात्रा दक्षिणी सूडान, कोंगो और सीरिया के लोगों संग जारी रहेगी जिनके लिए आज हम उपवास करते हुए प्रार्थना कर रहे हैं।” 

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि हम आप का धन्यवाद करते हैं क्योंकि आप ने हमें कलीसिया के बारे में बतलाया जो हमें इस छोटे समुदाय से संयुक्त होने हेतु अभिभूत करता है। आपने हमें इस बात से भी अवगत कराया कि हम प्रशासनिक दुनियादारी के शिकार होने से बचे रहें जो कलीसिया को “संकुचित” बना देती है। इस बात को याद दिलाने हेतु हम आप के शुक्रगुजार हैं कि कलीसिया पवित्र आत्मा का पिंजरा नहीं वरन यह बाहर विचरण करती और अपने कार्यों को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि आप ने हमें लिए उद्धरणों द्वारा इस बात की चर्चा की कि पवित्र आत्मा कैसे आख्रीस्तीय और दूसरे सम्प्रदाय के विश्वासियों संग कार्य करता है। ईश्वर का आत्मा सार्वभौमिक है जो सभों के लिए है। आज भी बहुत से लोगों है जो सत्य या अपने अंतरात्मा की पुकार को सुनने का प्रयास करते हैं। संत पापा ने कहा कि हम आप के प्रति आभारी हैं क्योंकि आप ने हमें भयविहीन होकर अपने को खोलने, कठोर हुए बिना, पवित्र आत्मा के प्रति नम्रता और संरचनाओं से बाहर निकलने, जो हमारे अपने में बंद कर देता है मदद की है। “मानव के रुप में हम सभी पापी हैं।” संत पापा ने कहा कि आप हमारे लिए प्रार्थना करना जारी रखें।








All the contents on this site are copyrighted ©.