2018-02-20 17:10:00

संत पापा फ्राँसिस 25 फरवरी को संत जेलासियो ई पापा पल्ली का दौरा करेंगे


इटली, मंगलवार, 20 फऱवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस आगामी 25 फरवरी को शाम 4.00 बजे, रोम स्थित संत जेलासियो ई पापा पल्ली का दौरा करेंगे।

रोम विकारियेट द्वारा 20 फरवरी को जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में बतलाया गया है कि संत पापा फ्राँसिस 25 फरवरी को रोम में पोंते माम्मोलो के फेरमो कोरनी स्थित संत जेलासियो ई पापा पल्ली का दौरा करेंगे। वहाँ उनका स्वागत महाधर्माध्यक्ष अंजेलो दी दोनातिस, पल्ली पुरोहित डॉन जुसेप्पे राचिती एवं फादर अलफियो कारबोनारा, पल्ली के विश्वासियों के साथ करेंगे।

मुलाकात के दौरान संत पापा वहाँ के बच्चों, धर्मशिक्षा ले रहे बच्चों, पल्ली के युवाओं एवं परिवारों से मिलेंगे। वे वहाँ बीमारों, बुजुरगों, गरीबों तथा कारीतास केंद्र के कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे। पल्ली में वे 18 एवं 25 साल के दो युवाओं से भी मुलाकात करेंगे जो जाम्बिया के हैं तथा पल्ली द्वारा स्वागत किये गये हैं। संत पापा पल्ली के कुछ विश्वासियों का पापस्वीकार भी सुनेंगे। मुलाकात के अंत में संत पापा संध्या 6.00 बजे ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत जेलासियो ई पापा पल्ली के पल्ली पुरोहित डॉन जुसेप्पे राचिती ने कहा, "मैं अपनी उस खुशी का वर्णन नहीं कर सकता जब मुझे संत पापा के दौरे की जानकारी दी गयी। पल्ली समुदाय घबराया हुआ है तथा प्रार्थना एवं स्वागत की तैयारी हेतु विभिन्न कार्यों में जुटा है।"

संत जेलासियो ई पापा पल्ली की स्थापना 1972 में हुई है। पल्ली में सैकड़ों विश्वासी हैं, युवा भी गिरजा के विभिन्न गति-विधियों में भाग लेते हैं। पल्ली हर बृहस्पतिवार को 250 गरीब लोगों की मदद कपड़े एवं भोजन के द्वारा करता है। 50 लोगों को नास्ता प्रदान किया जाता है। हर दूसरा रविवार परिवारों के लिए समर्पित है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.