2018-02-19 16:25:00

इस वर्ष पापा पौल छठे संत घोषित किये जायेंगे, संत पापा फ्राँसिस


रोम, सोमवार,19 फरवरी 2018 (वीआर) : संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को संत जोन लातेरन महागिरजाघर में रोम के पल्ली पुरोहितों से मुलाकात के दौरान इस वर्ष पापा पौल छठे के संत घोषणा के बारे संकेत किया।  

संत पापा ने कहा "रोम के दो धर्माध्यक्ष हाल के वर्षो में संत बने हैं " उन्होंने संत पापा जोन 23वें और संत पापा जॉन पॉल द्वितीय का जिक्र किया।  80 से अधिक पापा काथलिक कलीसिया द्वारा संतों के रूप में पहचाने गये हैं। पापा पियूस ग्यारहवें और पापा पौल छठे को धन्य घोषित किया गया है और पापा पियुस बारहवें के ‘साहसिक गुणों’ को मान्यता मिल गई है जो उन्हें प्रभु सेवक का सम्मान देती है। पापा जॉन पॉल प्रथम भी प्रभु सेवक हैं। 

संत पापा ने मजाक करते हुए कहा, “मैं और सेवानिवृत पापा बेनेदिक्त सोलहवें भी प्रतीक्षा सूची में हैं, हमारे लिए प्रार्थना करें।"

 ‘परिवार पर असाधारण धर्मसभा’ के समापन समारोही ख्रीस्तयाग के दौरान उन्होंने पापा पौल छठे को धन्य घोषित किया था। संत पापा फ्राँसिस ने अपने पूर्ववर्ती परमाध्यक्ष जॉन छठे को एक "महान परमाध्यक्ष" और एक "अथक प्रेरित" कहा, उन्होंने "मसीह और उनकी कलीसिया के लिए नम्रता और साहस के साथ प्रेम और प्रेरितिक साक्ष्य दिया।”

 पापा पौल छठे ने "एक धर्मनिरपेक्ष और प्रतिकूल समाज के आगमन से पहले, दूरदृष्टि और विवेक के साथ संत पेत्रुस के जहाज की पतवार को मजबूती से पकड़ा था। उसने खुशी और ईश्वर में अपना भरोसा कभी नहीं खोया।" पापा पौल छठे ने येसु ख्रीस्त के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर काम किया। उन्होंने माता कलीसिया की प्रेमपूर्वक अगुवाई की जो उस समय पूरे मानव परिवार की प्यारी माँ और लोगों का उद्धार करने में सहायक थी।”








All the contents on this site are copyrighted ©.