2018-02-17 13:56:00

संत पापा फ्राँसिस : प्रार्थना हमें अपने और ईश्वर के बारे में सच्चाई के मार्ग पर वापस लाती है


वाटिकन सिटी, शनिवार 17 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 16 फरवरी को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में प्रो पेत्री सेदे संगठन के सदस्यों से मुलाकात की जो अपने वार्षिक तीर्थयात्रा पर रोम आये हुए हैं।

संत पापा ने बड़े हर्ष के साथ उनका स्वागत कर कहा, प्रो पेत्री सेदे एसोसिएशन के सदस्य, आप सभी संत पेत्रुस की कब्र का दर्शन कर अपने विश्वास की पुष्टि करने और दूसरों की सेवा में समर्पित मिशन में खुद को नवीनीकृत करने के लिए तीर्थ यात्रा पर आए हैं।

आपकी यात्रा चालिसा के शुरुआत में है। यह काथलिक विश्वास और कलीसिया के मिशन पर पुनः ध्यान देने का एक अनुकूल समय है, जिसमें हर बपतिस्मा प्राप्त ख्रीस्तीय को भाग लेना चाहिए। उदासीनता, हिंसा, स्वार्थ और निराशावाद द्वारा चिन्हित दुनिया के अवलोकन के साथ, आज हमें अपने आप से पूछना आवश्यक होगा कि हम अपने दिल में ईश्वर और दूसरों के साथ संबंध में दया की कमी से पीड़ित तो नहीं है? अगर हमारे दिल में दया समाप्त हो गई है तो इस सत्य का सामना करना पड़ेगा और उन उपचारों का उपयोग करना होगा जिसे ईश्वर हमें कलासिया द्वारा देते हैं, प्रार्थना, उपवास और दान देना।

प्रार्थना हमें अपने और ईश्वर के बारे में सत्य के रास्ते पर वापस लाती है। उपवास से हमें बहुत से लोगों से जोड़ती है जो भूख की पीड़ा को सहते हैं और हमारा ध्यान दूसरों की ओर जाता है। दान अपने बच्चों के लाभ के लिए ईश्वर के विधान के साथ सहयोग करने का एक शानदार अवसर है। सत पापा ने कहा, "दान देने की प्रवृति को जीवन में बनाये रखने हेतु आप को प्रेरित करना चाहता हूँ जिसके द्वारा आप जरुरत मंद लोगों की ठोस सहायता करते हैं। आपका कार्य उन्हें भौतिक सहायता देने के अलावा, समाज में उनका स्वागत और सम्मान दिलाना होता है जिसके बिना कोई भी अच्छे भविष्य की आशा नहीं कर सकता है।"

संत पापा ने पुनः उनके उदार कार्यों की सराहना करते हुए उनके लिए और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना और प्रोत्साहन की नवीनीकृत किया। वे अपने उदार कार्यों द्वारा कलीसिया के मिशन में सहभागी होते हैं और इस तरह संत पेत्रुस के उतराधिकारी को भी उदार भेंट देते हैं। संत पापा ने उनकी सहायता और आध्यात्मिक निकटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा कि यह तीर्थयात्रा आपको विश्वास को मजबूत करे। संगठन के सभी सदस्यों पर ईश्वर की आशीष हो। संत पापा ने युवाओं के लिए विशेष प्रार्थना करने की अपील की, उनके लिए आने वाले दिनों विशेष धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है कि वे पुरोहित और धर्मसंघीय जीवन के लिए प्रभु के आमंत्रण को स्वीकार कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.