2018-02-16 10:46:00

वाटिकन में धर्माध्यक्षों की सभा में शामिल होंगे सिक्ख एवं हिन्दू युवा


नई दिल्ली, शुक्रवार, 16 फरवरी 2018 (ऊका समाचार): भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सिक्ख एवं हिन्दू सहित पाँच युवाओं का चयन किया है जो वाटिकन में आयोजित आगामी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु आयोजित प्रारम्भिक बैठक में भाग लेंगे।

वाटिकन में अक्टूबर माह के लिये निर्धारित विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु आयोजित प्रारम्भिक बैठक 18 से 24 मार्च तक जारी रहेगी जिसमें विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के 300 युवा भाग ले रहे हैं।

पंजाब के जालन्धर धर्मप्रान्त से इन्दरजीत सिंह उक्त बैठक में सिक्ख धर्म का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि महाराष्ट्र स्थित वसई धर्मप्रान्त से संदीप पाण्डे हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में भारतीय काथलिक युवा अभियान के परसीवाल हॉल्ट, पौल जोस एवं शिल्पा भी भाग ले रहे हैं।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा कार्यालय के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष फ्राँको मुलाक्काल ने बताया कि उक्त बैठक में सम्पन्न विचार-विमर्श की रिपोर्ट उन धर्माध्यक्षों के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी जो अक्टूबर माह की विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भाग लेंगे।

सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व धर्माध्यक्षों की 15 वीं आम सभा को युवा लोगों पर केन्द्रित रखा है। यह धर्मसभा 03 से 28 अक्टूबर तक वाटिकन में आयोजित की गई है, इसका विषय हैः "विश्वास, और बुलाहट के विवेक के बीच युवा लोग"।

धर्माध्यक्ष फ्राँको मुलाक्काल ने कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस युवाओं की बात सुनने के लिये आतुर हैं ताकि उनके साथ मिलकर आगे बढ़ सकें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.