2018-02-16 10:52:00

बेनेडिक्ट 16 वें की बीमारी सम्बन्धी अफ़वाहों का वाटिकन ने किया खण्डन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 16 फरवरी 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने उन अफ़वाहों का खण्डन किया है जिनके अनुसार सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्नायु सम्बन्धी अपकर्षक बीमारी से ग्रस्त हैं।   

जर्मन मीडिया में यह बात प्रकाशित होने के बाद कि सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, पैरालाईज़िग नर्व डिज़ीज़ यानि स्नायु तंत्रिका सम्बन्धित विकार से ग्रस्त हैं वाटिकन ने कहा है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें केवल वृद्धावस्था से सम्बन्धित जोड़ों में दर्द आदि सामान्य शारीरिक विकारों से अधिक किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं। 

गुरुवार को वाटिकन ने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के स्वास्थ्य को लेकर हाल में मीडिया में प्रकाशित समाचार ग़लत हैं तथा इनका कोई आधार नहीं है। 

14 फरवरी को जर्मन टैबलोईड में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के भाई गेओर्ग राटसिंगर के हवाले से, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की बीमारी के विषय में एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें कहा गया था कि इसी बीमारी के चलते बेनेडिक्ट 16 वें प्रायः वील चेयर का उपयोग करते हैं। वाटिकन का जवाब इसी के प्रत्युत्तर में था।

सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हाल में इताली समाचार पत्र कोर्रियेर्रे देल्ला सेरा को लिखे एक पत्र में कहा था कि वे अपने जीवन के अन्तिम चरण में हैं तथा हालांकि उनकी शारीरिक अवस्था जर्जर होती चली जा रही है वे सान्तवना एवं प्रेम से घिरे हैं।

07 फरवरी को प्रकाशित अपने पत्र में बेनेडिक्ट 16 वें ने लिखा था, "शारीरिक शक्ति में मन्द गिरवट के अन्त में मैं इतना ही कह सकता हूँ कि आन्तरिक रूप से मैं अपने अन्तिम धाम की तीर्थयात्रा पर हूँ।" उन्होंने लिखा, "कभी-कभी थका देनेवाली अपनी इस तीर्थयात्रा के अन्तिम चरण में इतने अधिक प्रेम और भलाई से घिरा रहना, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था, मेरे लिये वास्तव में महान अनुग्रह एवं कृपा का विषय है।"        

ग़ौरतलब है कि अपनी सेवानिवृत्ति के काल में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कोर्रियेर्रे देला सेरा के पत्रकार मास्सिमो फ्राँको के साथ पत्राचार करते रहे हैं।

नोये पोस्ट नामक जर्मन समाचार पत्र में सन्त पापा बेनेडिक्ट की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर प्रकाशित ख़बरों के बावजूद वाटिकन के वकतव्य में कहा गया, "सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अप्रैल माह में 91 वर्ष के हो जायेंगे और वे किसी भी अन्य सामान्य वयोवृद्ध की तरह वृद्धावस्था का बोझ अनुभव करते हैं।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.