2018-02-15 16:43:00

संत पापा यौन शोषण से पीड़ित लोगों से नियमित मुलाकात करते हैं, बर्क


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 18 (जेनित): संत पापा फ्राँसिस यौन शोषण के शिकार लोगों से नियमित मुलाकात करते हैं ताकि उन्हें सुन सकें और उनके गंभीर घांवों से चंगाई पाने में उनकी मदद कर सकें।

इस बात की पुष्टि वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने 15 फऱवरी को पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में एक वक्तव्य जारी करते हुए दी।

बर्क ने बतलाया कि संत पापा महीने में कई बार व्यक्तिगत एवं दल, दोनों ही रूपों में यौन शोषण के शिकार लोगों से मुलाकात करते हैं।

उन्होंने कहा, "संत पापा फ्राँसिस यौन शोषण के शिकार लोगों को सुनते एवं उनपर हुए शोषण के कारण गहरे घावों की चंगाई में मदद देते हैं।" उन्होंने गौर किया कि पीड़ितों की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए वे लगभग सभी से व्यक्तिगत मुलाकात ही करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.