2018-02-15 16:32:00

फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी के शिकार लोगों को संत पापा की संवेदना


अमरीका, बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2018 (वाटिकन न्यूज़): अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य में पार्कलैंड

के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल दानिएल दिनार्दो ने एक वक्तव्य जारी कर गोलीबारी की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा, "जीवन के व्यर्थ और दुःखद नुकसान से अमरीका के धर्माध्यक्ष अत्यधिक दुखित हैं तथा उन सभी के लिए प्रार्थना का आह्वान करते हैं जो इस घटना से प्रभावित हैं।"  

उन्होंने कहा, "ईश्वर की दया शोकित परिवारों को सांत्वना प्रदान करे तथा उनके घावों को चंगा कर दे। काथलिक तथा अन्य ख्रीस्तीय समुदाय, आज से चालीसा काल की शुरूआत करते हैं। मैं आप सभी को प्रोत्साहन देता हूँ कि प्रार्थना एवं तपस्या में एक होकर, हिंसा से प्रभावित लोगों की सांत्वना एवं चंगाई हेतु प्रार्थना करें, साथ ही साथ, उन लोगों के मन-परिवर्तन के लिए भी प्रार्थना करें जो उन हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं ताकि हमारे समुदाय एवं देश में शांति स्थापित हो।

बीबीसी के अनुसार गोलीबारी के संदिग्ध का नाम निकोलस क्रूज़ बताया जा रहा है। 19 साल के निकोलस स्कूल के पूर्व छात्र हैं जिन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। निकोलस ने स्कूल में फायर अलॉर्म बजाया जिसे लेकर अफरा तफरी की स्थिति हो गई और उसके बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। शेरिफ़ कार्यालय के मुताबिक़, "अब तक 14 पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली है।"

अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य में पार्कलैंड के स्कूल में हुई गोलीबारी से प्रभावित लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने भी गहन संवेदना व्यक्त की।

संत पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने मियामी के महाधर्माध्यक्ष थॉमस गेरहार्ड वेनस्की को, 15 फरवरी को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "पार्कलैंड के स्कूल में बोलीबारी की भयंकर घटना सुन संत पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं। वे उन सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं जो इस हमले की घटना से प्रभावित हैं तथा सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करते हैं कि वे मृतकों को अनन्त शांति प्रदान करें, घायलों को चंगा करें और इस हिंसक आक्रमण के कारण शोकित सभी लोगों को सांत्वना प्रदान करें। यह आशा करते हुए कि ऐसी असंवेदनशील घटना फिर कभी न हो, वे सभी लोगों पर शांति एवं सामर्थ्य के दिव्य आशीष की कामना करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.