2018-02-13 15:56:00

एक ख्रीस्तयाग जिसमें संत पेत्रुस एवं ग्रीक मेलकाईट काथलिक कलीसिया दोनों एक साथ


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 फरवरी 2018 (रेई): मंगलवार 13 फरवरी को वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय ने संत पेत्रुस एवं ग्रीक मेलकाईट काथलिक कलीसिया के बीच एकता का साक्ष्य दिया, जब संत पापा फ्राँसिस ने अंतियोख के प्रधिधर्माध्यक्ष यूसेफ एबसी के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया, जो महान भ्रातृ प्रेम के लिए आपस के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर था। 

संत पापा ने ख्रीस्तयाग के दौरान प्रवचन के स्थान पर आज के समारोह के अर्थ की व्याख्या की।

संत पापा ने कहा, "हमारे भाई प्राधिधर्माध्यक्ष यूसेफ के साथ यह मिस्सा प्रेरितिक एकता प्रदान करेगा। वे एक प्रचीन कलीसिया के धर्मपिता हैं तथा संत पेत्रुस का आलिंगन करने एवं उनसे कहने आये हैं कि मैं पेत्रुस के साथ हूँ।" आज के समारोह का अर्थ है, कलीसिया के धर्माचार्य का संत पेत्रुस के साथ आलिंगन। यह काथलिक धर्मशिक्षा के अन्दर, अपनी धर्मशिक्षा के साथ एक समृद्ध कलीसिया है, जिसकी अपनी अनोखी धर्मविधि और अपना विश्वासी समुदाय हैं। इस समय कलीसिया के बहुत सारे विश्वासियों को येसु के समान क्रूसित होना पड़ा है अतः हम इस ख्रीस्तयाग को मध्यपूर्व में पीड़ित एवं अत्याचार के शिकार लोगों के लिए करें जिन्हें अपना जीवन और अपनी धन-सम्पति छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें भगाया जाता है। संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष यूसेफ की प्रेरिताई के लिए भी प्रार्थना करने का आह्वान किया।

ख्रीस्तयाग के अंत में मेलकाईट कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष यूसेफ ने सामूहिक ख्रीस्तयाग के लिए ग्रीक मेलकाईट कलीसिया के सिनॉड की ओर से संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद। उन्होंने कहा, "मैं मिस्सा के दौरान हमारी कलीसिया के प्रति इस भ्रातृ प्रेम, भाईचारा के भाव एवं एकता से बहुत अधिक प्रभावित हूँ।" मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि इस ऐतिहासिक घटना को हम सदा अपने हृदय में संजोये रखेंगे। मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता कि यह भाईचारा एवं एकता कितना सुन्दर है जो हम सभी ख्रीस्त के शिष्यों को एकता में बाँध कर रखता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.