2018-02-12 15:59:00

संत पापा ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 12 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 12 फरवरी को प्रेरितिक सभागार में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमति शेख हसीना से मुलाकात की।

प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सौहार्दपूर्ण विचार-विमर्श के दौरान, द्विपक्षीय अच्छे संबंधों को उजागर किया गया  और बांग्लादेश में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा में देश के गैर-काथलिकों सहित बड़ी संख्या में देशवासियों की भागीदारी के लिए संतुष्टि व्यक्त की गई।

काथलिक कलीसिया द्वारा देश के योगदान पर भी चर्चा की गई, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में और विभिन्न धार्मिक समुदायों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने में राज्य के प्रयास तथा अल्पसंख्यकों और शरणार्थियों की रक्षा,  रोहिंग्या लोगों को शरण देने हेतु प्रशंसा व्यक्त करते हुए और उनके उचित और स्थायी समाधान की उम्मीद की गई।

प्रधानमंत्री श्रीमति शेख हसीना ने संत पापा ने मुलाकात करने के पश्चात वाटिकन सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन और विदेश उप-सचिव मोन्सिन्योर अंतोनी कमिल्लेरी से मुलाकात की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.