2018-02-09 14:57:00

संत मार्था समुदाय को संत पापा का संबोधन


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 9 फरवरी 2018 (रेई) संत पापा फ्राँसिस ने संत मार्था समुदाय के सदस्यों को मानव व्यापार और आधुनिक गुलामी के परिप्रेक्ष्य में आयोजित एक विश्वव्यापी सम्मेलन के अंतिम दिन संबोधित किया और उनके कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन, अनुसंधान और सार्वजनिक निति निर्धारण के साथ प्रेरितिक कार्य में सहायक नेताओं के तौर पर आप ने वर्तमान समय के संकट और कारणों के निराकरण में एक  महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। 

मैं आशा करता हूँ कि आप के विचार-मंथन और अनुभवों का एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान मानव तस्करी में स्थानीय और वैश्विक पहलूओं को और अधिक गहराई से समझने में मददगार सिद्ध रहा होगा। अपने अनुभवों के द्वारा हमें इस बात का एहसास होता है कि वर्तमान की यह आधुनिक समस्या पहले की तुलना में, आज के विकसित समाज में और भी अधिक विस्तृत हो गई है-जो हमारे लिए शर्म और घृणा की बात है।

संत पापा ने कहा, “धर्मग्रंथ बाईबल के प्रथम पन्ने में ईश्वर काईन को पुकारते हुए कहते हैं, तुम्हारा भाई कहाँ हैॽ यह मानव समाज में व्याप्त जटिल चुनौतियों की ओर दृष्टि फेरने हेतु हमारा आह्वान करता है विशेष रुप से देह व्यापार के संदर्भ में जहाँ हम अति संवेदनशील स्त्री, पुरुष और बच्चों को शोषित होता हुआ पाते हैं। मानव व्यापार के विरुद हमारे संघर्ष की पहल हमें औद्योगिकी और आधुनिक संचार माध्यमों के उपयोग द्वारा अपराधिक मामलों के प्रति ठोस कदम उठाने की माँग करती है।

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास करता हूँ कि इस सम्मेलन के विचार-मंथन आपको अपने प्रेरिताई कार्य में मदद करेंगे जिसके फलस्वरूप आप देह व्यापार के शिकार हुए लोगों की सहायता कर सकें जिससे वे अपने को समाज में पुनर्स्थापित करते हुए मानव गरिमा को प्राप्त कर सकें। देह व्यापार  पीडितों की सहायता हेतु आप के करुणामय कार्यों के लिए कलीसिया आप सभों का आभार व्यक्त करती है क्योंकि यह मानव समाज के नवीनीकरण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.