2018-02-09 10:49:00

ढाका गिरजाघर में लूटमार, पुरोहित की पिटाई और मौत की धमकी


बंगलादेश, ढाका, शुक्रवार, 9 फरवरी 2018 (एशियान्यूज़): बंगलादेश की राजधानी ढाका के एक काथलिक गिरजाघर पर गुरुवार, आठ फरवरी को तीन नकाबपोश उग्रवादियों ने हमला कर, गिरजाघर में लूट मचाई, पुरोहित की पिटाई की तथा मौत की धमकियाँ देकर धन एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएँ उनके सिपुर्द करने की मांग की।   

ढाका के टॉन्गी इलाके में कैनटरबरी सेन्ट अगस्टीन गिरजाघर स्थित है। बताया जाता है कि डकैती के समय कम से कम पाँच व्यक्ति मौजूद थे जिनमें तीन नकाबपोश थे। 

आठ फरवरी की प्रातः लगभग चार बजे चोर पल्ली पुरोहित फादर चंचल हूबेर्ट परेरा के कमरे में उस समय घुस आये जब फादर गहरी नींद में सो रहे थे। फादर के कमरे के बगल में ही पल्ली का माली एवं रसोइया भी सो रहे थे।  

फादर ने बताया कि आवाज़ें सुनकर वे जाग गये और उन्होंने चोरों को खिड़की से उनपर बन्दूक का निशाना लगाते देखा। फादर ने बताया कि चोरों ने उनसे कहा, "यदि दरवाज़ा नहीं खुला तो मार डाले जाओगे। मैं दरवाज़ा खोलने के लिये बाध्य हो गया।" 

अन्दर आते ही चोरों ने फादर की पिटाई शुरु कर दी और उन्हें धमकियाँ देने लगे। फादर ने बताया कि अपनी प्राण रक्षा के लिये उन्होंने चोरों को 35,000 टका यानि लगभग 430 अमरीकी डॉलर, मोबाईल फोन तथा लैपटॉप दे दिया किन्तु उससे वे शान्त नहीं हुए। गिरजाघर में घुसकर उन्होंने वहाँ तोड़-फोड़ मचाई, वेदी से पुस्तक और परिधानों को तितर-बितर कर दिया तथा चन्दे की पेटी को तोड़कर उसमें से पैसे चुरा ले गये। 

स्थानीय ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों ने भी इस घटना की निन्दा की है। ग्रामीण परिषद के पूर्वाध्यक्ष मुहम्मद सहीदुल्लाह ने एशियान्यूज़ से कहा, "यह एक लज्जास्पद कृत्य है। गिरजाघर एक पवित्र स्थल होता है। जो कुछ हुआ उसके लिये हम दुःखी हैं।"

स्थानीय पुलिस अध्यक्ष हेलल उद्दीन में गिरजाघर का दौरा करने के उपरान्त कहा है कि अधिकारी "घटना की जाँचपड़ताल कर अपराधियों की तलाश करेंगे।"    

इसी बीच, बंगलादेश ख्रीस्तीय संगठन के महासचिव हेमान्तो कोराया ने मांग की है कि पुलिस शीघ्रातिशीघ्र चोरों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.