2018-02-08 15:41:00

हिंसा के कारण मोसुल में 750,000 बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं खतरे में


ईराक, बृहस्पतिवार 8 फरवरी 2018 (रेई): यूनिसेफ ने कहा है कि भले ही हिंसा कम हो गई हो, ईराक के मोसुल एवं आसपास के क्षेत्रों के करीब 750,000 बच्चों की बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं खतरे में है। निनवे के 10% से भी कम स्वास्थ्य सुविधाएँ ही पूर्ण रूप से सक्रिय हैं, बाकी पर अनुचित लाभ उठाया जा रहा है।  

तीन सालों के अत्यधिक हिंसा ने ईराक की स्वास्थ्य सुविधाओं को तहस-नहस कर दिया है। 2014 में हिंसा बढ़ने के बाद इन सुविधाओं के 60% से अधिक पर बार-बार हमला किया गया है जो बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बच्चों और उनके परिवारों को गंभीरता से बाधा पहुंचाई है।

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात निधि (यूनिसेफ) के लिए ईराक के प्रतिनिधि पीटर हॉकिन्स जिन्होंने मोसुल के खानसा अस्पताल का दौरा किया है, कहा, "ईराक की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खतरनाक है। गर्भवती महिलाओं, शिशुओं एवं बच्चों के लिए, रोके जाने और उपचार योग्य बीमारियां भी तुरन्त जीवन और मृत्यु का मामला बन जाती हैं।" उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं का उपयोग उनकी क्षमता से परे किया जाता है और जीवन-बचत दवाओं की गंभीर रूप से कमी है।

यूनिसेफ ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने सहयोग को मजबूत किया है ताकि ईराकी सरकार को हिंसा और विस्थापन से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों को ठीक करने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सके।

मोसुल में, यूनिसेफ ने दो अस्पतालों के बाल-चिकित्सा और पोषण संबंधी विभागों का पुनर्वास किया है , जिसमें 2,50,000 बच्चों के लिए टीका स्टोर करने हेतु ठंडे कमरे उपलब्ध कराए गए हैं एवं 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टीके को संचालित करने के लिए टीकाकरण अभियानों का समर्थन किया जा रहा है। राज्य के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों ने बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं फिर से शुरू की हैं।

हॉकिन्स ने कहा कि "जैसा कि लोग अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हिंसा से प्रभावित बच्चों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और विशेष सहायता जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।"

यूनिसेफ ने नीनवे के बच्चों के लिए टीका स्टोर करने हेतु 160 ठंडे कमरे उपलब्ध कराये हैं तथा पोलियो और खसरे से लगभग 500,000 बच्चों को टीके और आपातकालीन पोषण संबंधी देखभाल के भाग के रूप में लगभग 180,000 विटामिन ए की खुराक का वितरण किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.