2018-02-08 15:15:00

ताइवान में भुकम्प पीड़ितों के प्रति संत पापा की हार्दिक संवेदना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने 7 फरवरी को एक संदेश प्रेषित कर ताइवान में भुकम्प से पीड़ित सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से हुआलीन के धर्माध्यक्ष फिलिप क्वांग चाओ मिंग को एक पत्र प्रेषित करते हुए कहा, "संत पापा फ्राँसिस उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं जो ताइवान में विगत दिनों हुए भुकम्प से प्रभावित हैं। वे उन सभी लोगों के लिए अपनी विशेष प्रार्थना का आश्वासन देते जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है और जो घायल हो गये हैं।" कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा अधिकारियों एवं राहत कार्यों से संलग्न लोगों को प्रोत्साहन देते हैं। वे ताइवान के सभी लोगों पर सामर्थ्य एवं शांति की दिव्य आशीष की कामना करते हैं। 

बीबीसी के अनुसार मंगलवार रात को जब लोग सो रहे थे तब ताइवान का बंदरगाह शहर हुआलीन भूकंप के झटकों से कांप गया। शहर की कई इमारतों को भारी नुक़सान पहुंचा है। ताइवान के अधिकारियों के अनुसार 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से अभी तक कम से कम दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कम से कम दो सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.