2018-02-07 15:26:00

संत पापा ने मानव व्यापार के विरोध में विश्व दिवस पर प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार 7 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में बुधवारीय आमदर्शन समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों से मानव व्यापार के विरोध में विश्व दिवस पर प्रार्थना की अपील की।

संत पापा ने कहा," कल 8 फरवरी को कलीसिया संत जोसफिन बखिता की याद करती है इस दिन मानव व्यापार के विरोध में विश्व दिवस पर उनके लिए प्रार्थना की जाती है। इस साल विश्व दिवस की विषय-वस्तु है, "तस्करी के बिना प्रवासन, आजादी के लिए हां! तस्करी के लिए नहीं! "

"नियमित प्रणालियों में काम मिलने की कुछ ही संभावनाओं की वजह से, कई प्रवासी अन्य तरीकों से काम करने का फैसला करते है, जहां उनका सभी प्रकार के दुर्व्यवहार, शोषण और गुलामी अक्सर प्रतीक्षा करते हैं। मानव तस्करी के लिए समर्पित आपराधिक संगठन, इन प्रवासी मार्गों का उपयोग अपने प्रवासियों और शरणार्थियों को छिपाने के लिए करते हैं। इसलिए मैं सभी नागरिकों और संस्थानों को आमंत्रित करता हूँ कि मानव  तस्करी को रोकने में और पीड़ितों के लिए संरक्षण और सहायता की गारंटी देने हेतु शामिल होवें।

संत पापा ने कहा, "आइये, हम प्रार्थना करें कि ईश्वर तस्करों का हृदय परिवर्तन कर दें और इस शर्मनाक विपत्ति से पीड़ित लोगों को स्वतंत्रता पाने की आशा दें।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.