2018-02-07 15:18:00

प्योंगचैंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार 7 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में बुधवारीय आमदर्शन समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों से प्योंगचैंग में चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक के लिए प्रार्थना की अपील की।

संत पापा ने कहा," परसों शुक्रवार 9 फरवरी से दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग शहर में 23वां शीतकालीन ओलंपिक खेल की शुरुआत होगी जिसमें 92 देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पारंपरिक ओलंपिक खेल इस वर्ष विशेष रूप से महत्वपूर्ण  है क्योंकि दो कोरियाई देशों के प्रतिनिधियों ने एक झंडे के नीचे एक टीम के रूप में खेलने का निर्णय लिया है।

यह तथ्य दुनिया के लिए आशा देता है जिसमें विवादों को बातचीत और आपसी सम्मान के माध्यम से शांतिपूर्वक हल किया जा सकता है। खेल भी यह करना सिखाता है।

संत पापा ने कहा," मैं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, और प्योंगचैंग शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों, कोरिया प्रायद्वीप के अधिकारियों और सभी लोगों का अभिवादन करता हूँ। सभी प्रार्थना के जरिए आपका साथ देते हैं। मैं शांति के पक्ष में और लोगों के बीच वार्तालाप के लिए हर उपयोगी पहल का समर्थन करते हुए परमधर्मपीठ की प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करता हूँ। इस ओलंपिक को आप दोस्ती और खेल का एक बड़ा उत्सव बनायें! ईशवर आपको आशीर्वाद दे और आप की रक्षा करे!"  

विदित हो कि प्योंगचैंग शीतकालीन ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग शहर में 9 से 27 फ़रवरी तक खेले जाएंगे।

पममुंजम में हुई बैठक के बाद दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि वे महिलाओं की आइस हॉकी टीम एक साथ उतारेंगे। लगभग दो साल के अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.