2018-02-05 16:30:00

संत पापा ने डीसी कोंगो और दक्षिण सूडान में शांति हेतु प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सभी लोगो को लोकतांत्रिक गणराज्य कोंगो और दक्षिण सूडान में शांति और युद्धग्रस्त लोगों के लिए के विशेष दिन में प्रार्थना और उपवास में शामिल होने की अपील की।  

संत पापा फ्राँसिस ने यह अपील रविवार 4 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत की। संत पापा ने कहा, "दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष के दुखद दीर्घ स्थितियों का सामना कर रहे लोगों के लिए, मैं सभी विश्वासियों को एक विशेष दिन चालिसा के पहले सप्ताह के शुक्रवार 23 फरवरी को शांति के लिए प्रार्थना और उपवास में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता हूँ।"

उन्होंने कहा,"हमारी प्रार्थना विशेष रूप से लोकतांत्रिक गणराज्य कोंगो और दक्षिण सूडान में हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए अर्पित की जाएगी और इसी तरह के अन्य अवसरों पर "मैं गैर-काथलिक एवं गैर-ख्रीस्तीय भाइयों और बहनों को भी इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं वे जैसा भी उचित समझें अपने तरीके से इसमें शामिल होवें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.