2018-02-01 16:17:00

मृत्यु की राह पर चलने का एहसास हमारे लिए हितकर


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 फरवरी 18 (रेई): मृत्यु का विचार हमें समय के मालिक बनने की भ्रांति से बचाता है। यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

उन्होंने मृत्यु पर प्रवचन देते हुए कहा, "मृत्यु एक सच्चाई है, मृत्यु एक विरासत है और मृत्यु एक स्मृति है।"   

संत पापा ने कहा, "हम न तो अनन्त है और न ही अल्पकालिक : हम ऐसे स्त्री और पुरूष हैं जो समय के अंतराल में जीते हैं जो आरम्भ होता और अंत भी हो जाता है।"

राजाओं के पहले ग्रंथ से लिए गये पाठ जिसमें राजा दाऊद की मृत्यु का उल्लेख है, उसपर अपने चिंतन को आधारित करते हुए उन्होंने सभी को निमंत्रण दिया कि हम समय के महत्व को समझने की कृपा हेतु प्रार्थना करें ताकि हम अपने आप में बंद होकर वर्तमान समय के कैदी न बन जाएँ।

मृत्यु एक सच्चाई है

संत पापा ने कहा, "मृत्यु एक ऐसी सच्चाई है जो हर किसी को प्रभावित करती है। देर अथवा शीघ्र किन्तु यह सभी के लिए आती है किन्तु जीवन को पकड़कर रखने का प्रलोभन हमेशा बना रहता है जो बिना भविष्य को गोल घूमने के स्वार्थी उलझन की ओर ले चलता है। यह यात्रा मृत्यु के द्वारा समाप्त हो जाती है अतः कलीसिया की हमेशा से कोशिश रही है कि हम अपने अंत पर चिंतन करें। 

मृत्यु एक विरासत है

संत पापा ने कहा कि इस भावना से हमें सहायता मिलती है कि हम समय के मालिक नहीं हैं, क्योंकि भ्रम के क्षणों में यह हमारी सहायता करती हैं ताकि हम बिना उद्देश्य के जीवन को न गवाँ दें। हम रास्ते पर हैं और आगे देखते हैं किन्तु हम यह भी याद करते हैं कि मृत्यु एक विरासत है एक भौतिक विरासत नहीं किन्तु साक्ष्य के रूप में।

संत पापा ने चिंतन हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ईश्वर हमसे पूछेंगे कि मेरे पास कौन सी विरासत है? जीवन के साक्ष्य के लिए मैं कौन सी विरासत छोड़ने वाला हूँ?  

संत पापा ने पुनः स्मरण दिलाया कि हम में से कोई इससे बच नहीं सकता, हरेक को इस रास्ते से होकर गुजरना है अतः हमें तैयारी करनी चाहिए।

मृत्यु एक स्मृति है

संत पापा ने कहा कि मृत्यु एक याद है। यह याद दिलाती है कि मरने से पहले, आज हमें क्या करना है। मृत्यु की वास्तविकता हमें हर दिन निश्चय करने की प्रेरणा देती है।

अतः मृत्यु की राह पर चलने का एहसास हम सभी के लिए हितकर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.