2018-01-29 17:28:00

संत पापा ने दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगे आग के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 जनवरी 2018 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगे आग के पीड़ितों के प्रति अपना सामीप्य प्रकट की और कहा कि वे उनके लिए प्रार्थना करते हैं। वे घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना करते हैं। इस दुर्घटना में 37 लोगों की जानें चली गई और अनेक गंभीर रुप से घायल हैं।

संत पापा की ओर से राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने तार संदेश में कहा कि संत पापा मिरयांग के सेजोंग अस्पताल में आग लगने से लोगों के मरने की खबर से बहुत दुखी हैं। उन्होंने इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ दिल से एकजुटता व्यक्त की और कहा कि वह विशेष रूप से मृतकों की आत्मा की अनंत शाति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने नागर अधिकारियों और आपातकालीन कर्मियों को प्रोत्साहन दिया जो इस आपदा के पीड़ितों की सहायता में लगे हुए हैं। ईश्वर उन्हें शक्ति,सांत्वना और दिव्य आशीर्वाद प्रदान करें।

माना जाता है कि 26 जनवरी को दक्षिण-पूर्वी शहर मिरियंग के सेजोंग अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आग लगी और तुरंत फैल गई। सुबह जब आग लगी तो लगभग 200 ज्यादातर बुजुर्ग मरीज़ अस्पताल और उसी से संलग्न नर्सिंग होम के अंदर थे। यह अस्पताल हृदय रोग के इलाज में महारत रखता है और इसमें ज़्यादातर बुजुर्ग भर्ती हैं।

अधिकारियों के मुताबिक करीब 70 लोग घायल भी हैं इनमें से 11 गंभीर अवस्था में हैं लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

मिरयांग शहर राजधानी सियोल से करीब 270 किलोमीटर दूर है। 2008 से चल रहे इस अस्पताल और नर्सिंग होम में 200 मरीजों को रखने की व्यवस्था है।








All the contents on this site are copyrighted ©.