2018-01-29 16:59:00

प्रार्थना द्वारा हम ईश्वर के साथ मजबूत रिश्ता बनाते हैं, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 जनवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभी विश्वासियों को आनंद के श्रोत ईश्वर से संबंध बनाये रखने और अपने तथा दूसरों के लिए प्रार्थना करने की प्रेरणा दी।

संत पापा ने सोमवार को संदेश में लिखा, "प्रार्थना के माध्यम से हम सच्चे आनन्द का स्रोत ईश्वर के साथ एक मजबूत रिश्ता जोड़ सकते हैं। "

संत पापा ने रविवार 28 जनवरी को कुष्ठ रोगियों के लिए विश्व दिवस के अवसर पर रोहियों और उनकी सेवा करने वालों के लिए प्रार्थना की। संत पापा ने संदेश में लिखा, "मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जो हंसेन की बीमारी से ग्रस्त हैं और मैं उन लोगों को प्रोत्साहित करता हूं जो उनकी देखभाल और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजजाघर के प्रांगण में संत पापा फ्राँसिस के साथ देवदूत की प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत कुष्ट रोगियों के लिए विश्व दिवस में इस रोग से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने की हमारी ज़िम्मेदारी को याद दिलाते हुए कहा, "हम इन भाइयों और बहनों को अपने निकटता और एकजुटता के आश्वासन देते हैं; और हम उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करते हैं जो उनकी मदद करते हैं और उन्हें समाज में फिर से प्रवेश करने में मदद करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.