2018-01-24 16:39:00

कट्टरपंथियों ने जम्मू & कश्मीर में गिरजाघर और दुकानों को जलाया


मुम्बई, बुधवार 24 जनवरी 2018 (एशियान्यूज) : जम्मू और कश्मीर में करीब 300 हिंदू कट्टरपंथों ने पेंटेकोस्टल गिरजाघर और ख्रीस्तीयों के कई दुकानों पर हमला कर उन्हें जला दिया। यह कथित तौर पर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का एक "बदला" था।

 उस हिन्दू महिला ने दो वर्ष पहले ख्रीस्तीय धर्म को स्वीकार किया था पर कुध सालों से बीमार थी और इसी बीमारी का वजह से उसकी मृत्यु हुई। परंतु उनके परिवार वालों ने उसे एक ख्रीस्तीय के रुप में स्वीकार न कर सके और उन्होंने उसकी जबरदस्ती धर्मांतरण और हत्या की अफवाहें फैला दी, जिससे उग्रवादियों ने हिंसक प्रतिक्रिया की।

भारतीय ख्रीस्तीयों की वैश्विक परिषद (जीसीआईसी) के अध्यक्ष साजन के जॉर्ज ने एशियान्यूज को बताया, "भारत में पेंटेकोस्टल ख्रीस्तीय सबसे ज्यादा उत्पीड़न के शिकार बनते हैं। उनपर जबरदस्ती धर्मांतरण का आरोप लगाया जाता है जबकि लोग प्रार्थना सभा में भाग लेते हैं और वे प्रभु को अपना मुक्तिदाता मानते है जो उन्हें कई प्रकार के बंधनों से मुक्त करते हैं।"

साजन ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में "थोड़े से अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय  की स्थिति निहाई और हथौड़ा के बीच की है। 2014 से यह क्षेत्र बीजेपी [भारतीय जनता पार्टी, हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी] और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच गठबंधन द्वारा शासित होता है। ख्रीस्तीय दोनों तरफ से सताए जाते हैं: एक ओर, हिन्दू कट्टरपंथियों से और दूसरा ओर मुस्लिम अतिवादियों से।

गिरजाघर और दुकानों को जलाने की धटना 16 जनवरी को नौशेरा के निकट एक गांव में हुई। करीब 300 हिन्दू बजरंग दल के 300 हमलावरों का एक समूह गिरजाघर को तोड़ फोड़ दिया और  गिरजाघर के अंदर घुसकर प्रार्थना कर रहे ख्रीस्तीयों की प्रार्थना में बाधा पहुँचाई। खीस्तीयों को मारा पीटा जिसमें कम से कम 12 ख्रीस्तीय गंभीर रुप से घायल हो गए। हिंसा को दबाने के लिए दो पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तबतक भीड़ पास की ख्रीस्तीयों की दुकानों पर चले गए, और जलाना शुरु किया तथा  हजारों रूपयों के लिए संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

हिंदुओं को रिंकु कुमार की पत्नी सीमा देवी की कथित हत्या के कारण उकसाया गया था, रिंकु कुमार और सीमा देवी दोनों ने ख्रीस्तीय धर्म को स्वीकार किया था और दो साल पहले उन्होंने जालंधर के गिरजाघर में शादी की थी। शादी के बाद से ही सीमा बीमार रहने लगी। रिंकु और सीमा  जालंधर गिरजाघर में चंगाई प्रार्थना के लिए गये। परंतु 11 जनवरी को सीमा की तबियत कुछ सुधरती नजर आई परंतु 15 जनवरी को अचानक उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया।  

स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय सबसे ज्यादा चिंतित है कि गिरजाघर के हमले के बाद, सीमा के शरीर को हिंदू अंतिम संस्कार परंपरा के आधार पर जला दिया गया। इस बीच, आक्रमण से बचने के लिए ख्रीस्तीय जंगल में भाग गए। बाकी कम से कम सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें रिंकू भी शामिल है। इसके विपरीत, हिंदू हमलावरों में से कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.