2018-01-13 13:59:00

संत पापा की यात्रा के पूर्व चिली के गिरजाघरों में हमला और तोड़-फोड़


चिली, शनिवार, 13 जनवरी 2018 (रेई): चिली में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा के पूर्व 12 जनवरी को कई गिरजाघरों में हमला कर तोड़-फोड़ किया गया। संत पापा 15 जनवरी को चिली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिली की राजधानी सांतियागो के तीन गिरजाघरों पर आग के बम द्वारा हमला किये गये तथा धमकी दी गयी है कि अगला हमला संत पापा के लिए होगा।

सांतियागो महाधर्मप्रांत ने इस आक्रमण की कड़ी निंदा की। महाधर्मप्रांत ने एक नोट जारी कर कहा, "इन घटनाओं तथा उस भावना से हम बहुत दुःखी हैं जो देश में संत पापा की यात्रा को उत्साहित करने वाली शांति का विरोध करते हैं। विनम्र एवं शांत भाव से हम उन लोगों से अपील करते हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है जो वास्तव में अधिक लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता, कि वे सभी भाई-बहनों के लिए घर के निर्माण में, लोगों के प्रति सम्मान एवं सहिष्णुता की आवश्यकता पर चिंतन करें।"

जारी वक्तव्य में कहा गया है कि चिली में वार्ता की अधिक आवश्यकता है अतः हम संत पापा द्वारा दिये गये येसु के संदेश को पुनः दोहराते हैं, "मैं तुम्हें शांति देता हूँ।"

संतियागो महाधर्मप्रांत के वेबसाईट में उन्होंने सभी काथलिकों, विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों तथा भली इच्छा रखने वाले लोगों को निमंत्रण दिया है कि वे समारोह में सहभागी होने के आनन्द को बनाये रखें।

राजधानी के दक्षिण स्थित गिरजाघर में एक पैम्फलेट पर लिखा वाक्यांश मापुचे क्षेत्र में सक्रिय आदिवासियों को लक्षित किया गया है।

चिली की राष्ट्रपति मिखाएले बाकेलेत ने हमला की घटना को अत्यन्त विस्मयकारी बतलाया।

रेडियो स्टेशन पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, "एक प्रजातंत्रिक देश में लोग अपने आपको उतना ही व्यक्त कर सकते हैं जितना कि वह शांतिपूर्ण तरीके से हो" तथा कहा कि उन हमलों को अभी तक एक विशेष समूह से नहीं जोड़ा जा सकता है। हमले पर किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं की गयी है।

संत पापा ने विस्थापितों एवं जरूरतमंद लोगों का समर्थन करने एवं उनके प्रति सहानुभूति रखने की बारम्बार अपील की है किन्तु हमला किये गये गिरजाघर में छोड़ी गयी एक पर्ची में टिप्पणी की गयी है कि जो रूपये उनकी (संत पापा) यात्रा में खर्च होंगे उन्हें ग़रीबों पर बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था।

संत पापा मंगलवार को संतियागो में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे जहाँ लाखों लोगों के जमा होने का अनुमान है। चिली में अपनी यात्रा के दौरान संत पापा मापुक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

संतियागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रिकार्दो एज्जाती ने कहा कि निराशा उत्पन्न करने की अपेक्षा यह घटना हमारे हृदय को उम्मीदों एवं आशाओं से भर दिया है। हम जानते हैं कि ख्रीस्त का प्रेम सब कुछ से बढ़कर है। चिली के लोग संत पापा की आवाज का इंतजार कर रहे हैं जो हमारे लिए ख्रीस्त की शांति को लेकर आयेंगे। हम एक मिशनरी कलीसिया के रूप में एकात्मता एवं स्वीकृति के रास्ते पर, चिली की आध्यात्मिक गरीबी को संत पापा की सुदृढ़ता प्रदान किये जाने का इंतजार कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.