2018-01-12 15:24:00

पाकिस्तानी कलीसिया ने 7 साल की लड़की पर हुए बलात्कार और हत्या की निंदा की


लाहौर, शुक्रवार 12 जनवरी 2018 (एशियान्यूज) : “पाकिस्तानी कलीसिया सात साल की लड़की जैनाब पर हुए बलात्कार और हत्या की निंदा करती है।” उक्त बात पकिस्तानी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं इस्लामाबाद-रावलपिंडी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ अर्शाद ने उस खबर पर टिप्पणी करते हुए कहा जो देश भर में आक्रोश पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, "अकेले शैक्षणिक संस्थानों से प्रचलित मानसिकता को हटाया नहीं जा सकता है। लोगों को मानवीय गरिमा के बारे में फिर से शिक्षित किया जाना चाहिए।"

पूरे देश में मीडिया द्वारा बलात्कार की खबर की गई है। 10 जनवरी को लाहौर के निकट कासुर में ज़ैनाब अनसारी का मिट्टी से सना हुए शव मिला था। 4 जनवरी को जैनाब अपने स्कूल से वौटते वक्त रास्ते में लापता हो गई थी। शव जांच से पता चलता है कि उसे कई बार बलात्कार किया गया और उसके बाद मार डाला गया।

पाकिस्तान में 7 साल की बच्ची के बलात्कार के बाद उसकी हत्या से पूरा देश ग़ुस्से में है और सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में कासुर की रहने वाली ज़ैनाब अंसारी के बलात्कार और हत्या के बाद दूसरे दिन भी देश में विरोध प्रदर्शन जारी रही। प्रदर्शनकारियों ने हत्या की जांच में पुलिस की लापरवाही की निंदा करते हुए गुरुवार को सरकारी इमारतों, कारों और एक स्थानीय राजनेता के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस मुख्यालय पर हमला करने के बाद पुलिस ने फ़ायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.

पंजाब सरकार ने ज़ैनाब के हत्यारे को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले को एक करोड़ रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही पुलिस फ़ायरिंग में जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा।

कासुर में पुलिस का कहना है कि पिछले दो सालों में ऐसे ही 12 मामले सामने आ चुके हैं।इनमें से पांच मामले एक ऐसे संदिग्ध से जुड़े हैं जिसे सैकड़ों अधिकारी ढूंढ रहे हैं. 90 संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने जैनाब के परिवार से मुलाकात की और अपराधी के जल्द से जल्द पकड़े जाने का वादा किया।

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ट्वीट किया, "जैनाब के बारे में सुनकर दिल टूट गया ... इसे रोकना होगा। सरकार और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करना होगा।"

लाहौर महाधर्मप्रांत द्वारा चलाए जा रहे काथलिक टेलीविजन स्टेशन के कार्यकारी निदेशक फादर मॉरिस जालल ने बलात्कार और बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अभियान शुरु करने का सुझाव देते हुए कहा, " पीडोफिलिया रुपी कैंसर तेजी से फैल रहा है, यह एक नई घटना नहीं है। मीडिया ने हाल ही में इस बुराई पर ध्यान केंद्रित किया है। इंटरनेट पर अश्लीलता की आसान उपलब्धता ने इस तरह की मानसिकता को आगे बढ़ाया है। पड़ोस में कुरान की निजी ट्यूशन में भाग लेने वाले बच्चे इसके शिकार बन जाते हैं। परिवारों को अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। इन तरीकों को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाया जाना चाहिए।"








All the contents on this site are copyrighted ©.