2018-01-12 11:18:00

ताकि कुरिया संत पापा की सचमुच मदद कर सके, कार्डिनल परोलिन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (जेनित): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने वाटिकन में सुधार को लेकर कहा कि "ताकि परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय संत पापा की सचमुच मदद कर सके।"  

नौ कार्डिनलों की परिषद (सी 9) के कार्यों के आधार पर कार्डिनल परोलिन ने कहा कि सुधार हेतु मन-परिवर्तन की एक प्रगाढ़ भावना की आवश्यकता है जो हर सुधार को संचालित करता है, साथ ही साथ, यह "ख्रीस्तीय जीवन का मौलिक आयाम भी है।"

उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र अमोरिस लेतित्सिया के संबंध में कहा कि संत पापा फ्राँसिस द्वारा प्रज्ञा, बुद्धिमानी एवं धीरज के साथ काम को आगे बढ़ाने का एक नया मिसाल है। यह परिवारों की मदद के आग्रह पर प्रकाशित किया गया है तथा कलीसिया द्वारा परिवारों एवं आज की दुनिया में उनकी समस्याओं का आलिंगन है।

कार्डिनल परोलिन ने इस बात को भी उजागर किया कि साल 2018 में कलीसिया युवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी तथा उनके लिए नवीन दृष्टिकोणों की खोज करेगी। वह उनसे प्रश्न करेगी कि वे कलीसिया एवं सुसमाचार प्रचार के लिए क्या योगदान दे सकते हैं।  

वाटिकन न्यूज को दिए साक्षात्कार में कार्डिनल ने जनवरी माह में चिली एवं पेरू में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संत पापा के मन में वहाँ की दो चुनौतियाँ हैं, पहला, आदिवासियों की भूमिका एवं दूसरा, भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष। कार्डिनल का मानना है कि यह यात्रा आसान नहीं होगी बल्कि निश्चय ही प्रेरणादायक होगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.