2018-01-11 16:10:00

चिली वासियों की संत पापा से उम्मीद


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 जनवरी 2018 (वाटिकन न्यूज़): हम संत पापा फ्राँसिस का स्वागत करने एवं उनके शब्दों को सुनने के लिए अत्यन्त उत्सुक हैं। यह बात चिली के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रिकार्दो एज्जाती ने कही।

कार्डिनल ने टेलेफोन द्वारा वाटिकन न्यूज से बातें करते हुए कहा, "चिली की कलीसिया में संत पापा के आगमन से बहुत बड़ी उम्मीद है। वह उनका स्वागत करने एवं उनके शब्दों को सुनने के लिए उत्सुक है साथ ही, वह उन्हें चिली की कलीसिया की वर्तमान स्थिति से अवगत कराना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि 1987 में संत पापा जॉन पौल द्वितीय की यात्रा के अनुपात में यह कलीसिया बहुत बदल चुकी है। पहले जहाँ तानाशाही शासन था अब आश्वस्त लोकतंत्र है।

कार्डिनल एज्जाती ने इस बात को रेखांकित किया कि चिली में संत पापा फ्राँसिस का दौरा 15 से 18 जनवरी तक है जिसमें वे उन महिलाओं से मुलाकात करेंगे जो केंद्रीय जेल में रखे गये हैं। वे आप्रवासन के मामलों पर वर्तमान के नियम को बदलने तथा विस्थापन की स्थिति को अधिक मानवीय और सामाजिक न्याय पर आधारित बनाने हेतु स्थानीय कलीसिया के प्रयास पर बल देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.