2018-01-10 15:39:00

ज़ाम्बिया में हैजे की वजह से स्कूल और सेवा संस्थान बंद


लुसाका, जाम्बिया, बुधवार 10 जनवरी 2018 (सीएनए) : दक्षिण अफ्रीकी देश जाम्बिया की राजधानी लुसाका में हैजा फैलने की वजह से कुछ काथलिक स्कूलों और कलीसिया द्वारा चलाये जा रहे सेवा संस्थानो को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।  

अफ्रीका समाचार के अनुसार जाम्बिया के स्वास्थ्य मंत्री चिटालु चिलुफ्य, और शिक्षा मंत्री, डेनिस वांचिंगा ने बताया कि अक्टूबर 2017 से ही हैजा शुरु हुआ और यह लुसाका जिले में बहुत तेजी से फैल गया है।

9 जनवरी को प्राप्त सूचनानुसार, ज़ाम्बिया में 66 लोगों की मौत हुई तथा करीब 2,802 लोग हैजा से संक्रमित हैं जिनमें से अधिकांश लोग लुसाका जिले के हैं।

ज़ाम्बिया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने लुसाका जिले और कुछ अन्य जगहों में पवित्र युखरिस्त समारोह की संख्या सीमित कर दी है और जहाँ पवित्र मिस्सा हो रहे हैं वहाँ मिस्सा के दौरान शांति अभिवादन को रद्द कर दिया गया है।

लुसाका टाइम्स अनुसार देश में हैजा रोकने के लिए सरकार के प्रयासों को स्थापित किया गया है। हैजा प्रभावी क्षेत्रों में 10 जनवरी से वैक्सीन उपल्ब्ध रहेगा।

ज़ाम्बिया के राष्ट्रपति एडगार लुन्गु ने जाम्बिया रक्षा बलों के काम पर भी प्रकाश डाला, जो कि हैजा के खिलाफ लड़ाई में अन्य संगठनों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"मैंने हमारी राजधानी और शहर के बाकी हिस्सों में हैजा के प्रसार को कम करने के प्रयासों में वृद्धि करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के तीनों विभागों को निर्देश दिया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.