2018-01-10 14:55:00

अमेजन के आदिवासियों को संत पापा का इन्जार है


वाटिकन रेडियो, बुधवार 10 जनवरी 2018 (वीआर) : संत पापा फ्राँसिस की आगामी यात्रा पेरू के पुवेर्टो माल्दोनाडो शहर में बेशक अमेज़न के आदिवासियों को मंच और आवाज प्रदान करेगी।

पान अमेज़न चर्च नेटवर्क - रिपम द्वारा प्रकाशित एक साक्षात्कार में पुवेर्टो माल्दोनाडो के प्रेरितिक प्रशासक  फादर मानुएल येसुस रोमेरो ने कहा कि अमेज़न के आदिवासियों को अपने अधिकारों को ज्ञात कराने की आवश्यकता है क्योंकि वे अपने पूर्वजों की भूमि से बेदखल किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अमेज़न के स्थानीय लोग खतरे में हैं। उनके क्षेत्र में तेजी से घुसपैठ किया जा रहा है, उनकी जगह-जमीन दिनोंदिन छोटी होती जा रही है और कई शताब्दियों से जीवित रखने वाले उनके जीविका के साधनों को नष्ट किया जा रहा है। नदियों में मछली पकड़ना, शिकार, पेड़ और जंगल आदि बहुत ज्यादा खतरे में हैं इसलिए उनका जीवन भी खतरे में हैं।"

कार्यक्रम के अनुसार संत पापा फ्राँसिस पेरू के पुवेर्टो माल्दोनाडो शहर में 19 जनवरी को पधारेंगे। अमेजन के विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि संत पापा से मुलाकात करेंगें और अपनी समस्याओं को सामने पेश करेंगे। वे संत पापा के आशा और उत्साहवर्धक संदेश सुनेंगे।

पेरु धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने संत पापा द्वारा पुवेर्टो माल्दोनाडो शहर का दौरा करने का कारण बताया कि दक्षिण-पूर्व शहर अवैध खनन, बाल श्रम और मानव तस्करी आदि से संघर्ष कर रहा है।

संत पापा द्वारा इन क्षेत्रों की यात्रा की इच्छा भी शहर के पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता से प्रेरित है, दक्षिणी अमेज़न जंगलों का संरक्षण एक प्रमुख मुद्दा है।

अमेज़ॅन वर्षावन में लगभग 60% पेरू के क्षेत्र शामिल हैं, जो ताजे पानी का एक बड़ा भंडार प्रदान करता है।

 पेरु की प्रेरितिक यात्रा संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 1985 और 1988 में की थी संत पापा फ्राँसिस पेरु की यात्रा के बाद चीले की प्रेरितिक यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.