2018-01-09 16:04:00

बेथलेहम में ऑर्थोडॉक्स कलीसिया द्वारा क्रिसमस, फ़िलिस्तीनी ख्रीस्तीयों द्वारा विरोध


बेथलेहेम, मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (एशियान्यूज़): ग्रीक ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष थेओफिलोस तृतीया ने कहा कि बेथतेहेम के पवित्र शहर का हृदय, सुरक्षा एवं ढाल है ख्रीस्त जयन्ती महागिरजाघर।

ऑर्थोडोक्स कलीसिया ने 7 जनवरी की मध्यरात्रि को ख्रीस्त जयन्ती का महोत्सव मनाया। इस अवसर पर प्राधिधर्माध्यक्ष थेओफिलोस तृतीया ने येरूसालेम से बेथलेहेम तक क्रिसमस शोभायात्रा का नेतृत्व किया। समारोह में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति मुहम्मद अब्बास तथा यर्दन के गृहमंत्री घालेब जू बी भी शामिल हुए।

ख्रीस्तयाग के दौरान प्राधिधर्माध्यक्ष ने मध्यपूर्व में शांति हेतु प्रार्थना की तथा ऑर्थोडॉक्स कलीसिया का फिलीस्तीनी लोगों के करीब रहने पर जोर दिया। सद्भावना का ये भाव ऐसे समय में व्यक्त किया गया है जब प्राधिधर्माध्यक्ष आवास के लिए यह कठिन समय है।

एशियान्यूज़ के अनुसार जब शोभायात्रा के साथ प्राधिधर्माध्यक्ष थेओफिलोस बेथलेहेम के चरनी प्राँगण में पहुँचे तब उन्हें फिलीस्तीनी ख्रीस्तीयों के एक विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा जो ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया पर यहूदी समूहों के लिए संपत्ति और भूमि बेचने का आरोप लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने शोभायात्रा करने वालों की ओर पत्थर, बोतल एवं अण्डे फेंके तथा कार पर घूंसा मारा, साथ ही उन्हें धोखेबाज कहकर चिल्लाया।

ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्रवक्ता फादर इसा मुसलेह ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "ये पुराने सौदे हैं जिसे प्राधिधर्माध्यक्ष सुधारना और स्पष्ट करना चाहते हैं क्योंकि वे सभी पुराने सौदे प्राधिधर्माध्यक्ष भवन एवं धार्मिक समुदाय के लिए हानिकारक हैं।"  

विवाद 2004 से ही चल रहा है जब उपनिवेशिक दल अटेरेट कोहानिम से जुड़े तीन कम्पनियों ने

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया से संबंधित तीन इमारतों पर दीर्घकालिक पट्टा प्राप्त किया था।

इस लेनदेन ने फिलीस्तीनियों के क्रोध को भड़काया और थियोफिलोस III के पूर्व अधिकारी, प्राधिधर्माध्यक्ष इरेनियोस को 2005 में निष्कासित होना पड़ा था।

वर्तमान के प्राधिधर्माध्यक्ष थियोफिलोस III  के द्वारा ग्रीक ऑर्थोडोक्स कलीसिया ने उस समझौते को गैरकानूनी एवं अनधिकृत बतलाते हुए उसके विरूद्ध एक कानूनी लड़ाई जारी किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.